आगरा, 25 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश के आगरा के थाना न्यू आगरा क्षेत्र के नगला पूरी में Friday देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया.
एक तेज रफ्तार और अनियंत्रित टाटा नेक्सन कार ने घर के बाहर बैठे लोगों को कुचल दिया, जिसमें पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, नगला पूरी में एक परिवार में Thursday को एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी. Friday को मृतक के परिजन और मातमपुरसी के लिए आए कुछ लोग घर के बाहर बैठे थे. रात करीब 10 बजे एक तेज रफ्तार टाटा नेक्सन कार अनियंत्रित होकर सीधे इन लोगों पर चढ़ गई. हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग बुरी तरह घायल हो गए. मृतकों की पहचान अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है.
हादसे की सूचना मिलते ही न्यू आगरा थाना Police मौके पर पहुंची. गुस्साए स्थानीय लोगों ने कार चालक को घेर लिया, लेकिन Police ने उसे भीड़ से सुरक्षित निकाल लिया. Police ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. मौके पर भारी Police बल तैनात किया गया ताकि स्थिति को नियंत्रित किया जा सके.
प्रारंभिक जांच में पता चला कि कार चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ. Police ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश है और वे सड़क सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं.
Police ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घायलों का इलाज जारी है. इस हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैला दी है.
–
एसएचके/एएस
You may also like

फरीदाबाद : चाकू मारकर युवक की हत्या के आरोप में चार गिरफ्तार

झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने समीक्षा बैठक कर एसआईआर के संबंध में दिये निर्देश

रानी चटर्जी हुईं इमरान हाशमी की दीवानी, गुनगुनाया 'आशिक बनाया आपने' का गाना

Rohit Sharma's Brilliant Century In Sydney : रोहित शर्मा का सिडनी में शानदार शतक, सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की कर ली बराबरी, विराट कोहली को छोड़ा पीछे

SM Trends: 25 अक्टूबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल




