New Delhi, 13 जुलाई . दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने Sunday को उपराष्ट्रपति निवास में जगदीप धनखड़ से भेंट की.
बातचीत के दौरान दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को दिल्ली विधानसभा के कामकाज को आधुनिक बनाने के लिए उठाए गए कदमों से अवगत कराया.
विजेंद्र गुप्ता ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को “आठवीं दिल्ली विधानसभा के 100 दिन – विरासत और विकास के साथ आगे बढ़ते हुए” शीर्षक से एक विशेष पुस्तिका भी भेंट की.
उन्होंने राष्ट्रीय ई-विधान एप्लीकेशन (नेवा) ढांचे के तहत विधानसभा को डिजिटल किए जाने के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने बताया कि कागज रहित विधायी काम को बढ़ावा दिया गया है.
विजेंद्र गुप्ता ने विधानसभा परिसर में 500 किलोवाट की सौर ऊर्जा परियोजना के चालू होने पर भी प्रकाश डाला. इस पहल के साथ पूरा परिसर पूरी तरह से नवीकरणीय ऊर्जा से संचालित होने के लिए तैयार है, जो पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
इसके अलावा विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली विधानसभा को एक विरासत परिसर के रूप में विकसित करने का एक प्रस्ताव भी साझा किया. इस पहल का उद्देश्य आधुनिक सुविधाओं को शामिल करते हुए संस्थान की स्थापत्य और ऐतिहासिक विरासत को संरक्षित करना है. इसका लक्ष्य विधानसभा को एक जीवंत नागरिक स्थल में बदलना है, जो जनभागीदारी को बढ़ावा दे और दिल्ली की लोकतांत्रिक यात्रा की जीवंत विरासत बने.
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने इन पहलों की सराहना की और दिल्ली विधानसभा में किए गए नए नवाचार के लिए विजेंद्र गुप्ता को शुभकामनाएं दीं.
–
एकेएस/एबीएम
The post नई दिल्ली : विजेंद्र गुप्ता ने जगदीप धनखड़ से की मुलाकात, ई-विधान प्रणाली पर हुई चर्चा first appeared on indias news.
You may also like
उर्वशी रौतेला एक-दो नहीं, बल्कि 4-4 लबूबू डॉल लटकाकर पहुंची लंदन, विंलडन मैच से फोटो वायरल तो अब उड़ रही खिल्ली
'जयपुर की ज्यौणार' में उमड़ा जनसैलाब!! 50 हजार लोगों ने चखा दाल-बाटी-चूरमे का स्वाद,जानिए परम्परा का 250 साल पुराना इतिहास
दिल्ली: तिलक नगर में डबल मर्डर से दहशत, दो दोस्तों ने एक-दूसरे पर किए ताबड़तोड़ चाकू से वार, मौके पर ही दोनों की मौत
संविधान पर सत्ता के मठाधीशों की नजर है, उसकी आत्मा को कुचला जा रहा है: Tika Ram Jully
जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा बोले- पहलगाम में सुरक्षा चूक हुई, मैं इसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं...