रांची, 15 अक्टूबर . रांची के कटहल मोड़ इलाके में Wednesday दोपहर बाइक सवार अपराधियों ने सीमेंट कारोबारी राधेश्याम साहू पर अंधाधुंध फायरिंग की, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
45 वर्षीय राधेश्याम साहू कटहल मोड़ मार्केट एरिया में शांभवी इंटरप्राइजेज नामक छड़-सीमेंट की दुकान चलाते हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वे अपनी दुकान के बाहर कुछ लोगों से बातचीत कर रहे थे, तभी बाइक पर सवार दो युवक वहां पहुंचे और बिना किसी बातचीत या विवाद के दोनों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. फायरिंग से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और हमलावर फायरिंग करते हुए फरार हो गए.
स्थानीय लोगों की मदद से राधेश्याम साहू को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के अनुसार, उन्हें पांच से छह गोलियां लगी हैं. सूचना मिलते ही रांची Police के वरिष्ठ अफसर और इलाके के थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. घटनास्थल से कई खाली खोखे बरामद किए गए हैं. आसपास लगे cctv कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है.
Police अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी करने वाले अपराधियों के बारे में कुछ सुराग मिले हैं. आसपास के इलाकों में नाकेबंदी कर उनकी तलाश शुरू की गई है. फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और गोलीबारी में इस्तेमाल किए गए हथियारों के प्रकार का भी पता लगाया जा रहा है.
इस बात की जांच की जा रही है कि राधेश्याम की किसी से व्यावसायिक या निजी रंजिश तो नहीं थी. परिवार के लोगों से भी इस संबंध में जानकारी ली जा रही है. कटहल मोड़ व्यस्त व्यावसायिक इलाका है. वारदात के बाद स्थानीय व्यापारियों में दहशत का माहौल है. व्यावसायिक संगठनों ने Police से हमलावरों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है.
–
एसएनसी/
You may also like
बिहार चुनाव : मैथिली ठाकुर ने टिकट मिलने पर भाजपा नेतृत्व का जताया आभार
अपने कार्यों से दूसरों की जिंदगी को बेहतर बनाने में ही सफलता : राज्यपाल पटेल
मप्र में 13890 किलोग्राम मिलावटी खाद्य सामग्री जप्त, 7 संस्थानों के लाइसेंस निरस्त
दुग्ध उत्पादन ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है : राजस्व मंत्री वर्मा
कॉमनवेल्थ गेम्स: जसपाल राणा के नाम सर्वाधिक पदक, दूसरे और तीसरे नंबर पर इन दिग्गजों का नाम