नई दिल्ली, 8 मई . कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर हर भारतीय की इच्छा पूरी की है.
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया. भारतीय सेना ने इस एयर स्ट्राइक बहुत ही सावधानी से अंजाम दिया. इस दौरान भारत ने इस बात पर ध्यान केंद्रित रखा कि उनका निशाना सिर्फ वहीं ठिकाने रहेंगे जो आतंकवाद को पनाह दे रहे हैं.
ऑपरेशन सिंदूर के बारे में कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि भारतीय सेना के जज्बे को सलाम है. मैं भारतीय सेना के पराक्रम से खुश हूं. मुझे शब्दों में नहीं पड़ना है. मेरा सिर्फ एक ही मकसद था कि आतंकवाद के ऊपर चोट होनी चाहिए और आतंकवाद पर हमारी सेना ने चोट की है. ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सर्वदलीय बैठक के बारे में कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि पूरा देश सरकार के साथ खड़ा है. राहुल गांधी ने पहले दिन ही केंद्र सरकार को भरोसा दिलाया था कि सरकार आतंकवाद के खिलाफ जो भी कार्रवाई करेगी विपक्ष का पूरा साथ रहेगा. विपक्ष सरकार के हर फैसले में साथ हैं. आतंकवाद पर प्रहार करने के लिए कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. हम भारतीय सेना के ऑपरेशन के जज्बे और साहस को सलाम करते हैं, क्योंकि वे पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को नष्ट करके वापस लौटे.
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने मेरठ से तीन लोगों की गिरफ्तारी पर कहा कि कि ये देशद्रोही हमारे देश का खाएंगे, हमारे देश में रहेंगे, हमारे देश में कमाएंगे और फिर भी पाकिस्तान का समर्थन करेंगे. ऐसे लोगों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए. सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. गिरफ्तार हुए इन तीन लोगों पर आरोप है कि उन्होंने पाकिस्तानी झंडे के साथ डीपी लगाई थी.
–
डीकेएम/एएस
The post first appeared on .
You may also like
'बयान बेहद गैर जिम्मेदाराना', न्यायपालिका पर टिप्पणी को लेकर निशिकांत दुबे को सुप्रीम कोर्ट की फटकार
सिस्टम से निराश बाप ने खुद ही 8 साल तक कातिल को खोजा, 1 साइड मिरर से खुला राज ˠ
कैरम प्रतियोगिता में पीएमश्री, कुम्हरिया विद्यालय का परचम
Bank Deposit : इस स्कीम में FD जैसा मिलेगा ब्याज, बचत खाते की तरह जब चाहे तब निकाल सकेंगे पैसा ˠ
छत्तीसगढ़ में माता-पिता ने 16 वर्षीय बेटे की हत्या की, मामला सामने आया