माले, 25 जुलाई . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे के तहत मालदीव पहुंच रहे हैं. उनके आगमन को लेकर वहां रहने वाले भारतीय समुदाय के लोग खासा उत्साहित हैं. प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर कुछ प्रवासी भारतीयों ने समाचार एजेंसी से बातचीत की और पीएम मोदी से मुलाकात को ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट’ जैसा बताया.
मालदीव में रह रहे वेद प्रकाश ने बताया कि वैसे तो मैं मूल रूप से केरल का रहने वाला हूं, लेकिन पिछले कई वर्षों से यहां रह रहा हूं और मुझे इस बात की खुशी है कि आज प्रधानमंत्री हमारे बीच आ रहे हैं. हम उनका स्वागत करने के लिए आतुर हैं. यह हम लोगों के लिए खुशी की बात है कि आज वो हमारे बीच आ रहे हैं. उनके आगमन से दोनों देशों के बीच निश्चित तौर पर रिश्ते प्रगाढ़ होंगे.
तमिलनाडु की रहने वाली रिना ने बताया कि आज प्रधानमंत्री हमारे बीच में आ रहे हैं. हम उनसे मिलेंगे. उनसे मिलना हमारे लिए लाइफ लाइफटाइम अचीवमेंट जैसा है. आज हम लोग बहुत खुश हैं. हम अपनी खुशी को शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकते हैं.
केरल के ही रहने वाले जोशी ने बताया कि मैं यहां पिछले 20 सालों से रह रहा हूं. आप कह सकते हैं कि यह हमारे लिए दूसरा घर है. हमें इस बात की खुशी है कि प्रधानमंत्री हमारे बीच आ रहे हैं. मैं व्यक्तिगत तौर पर उनसे मुखातिब होने के लिए आतुर हूं. मुझे इस बात की खुशी है कि आज मुझे उनका स्वागत करने का मौका मिलेगा.
उन्होंने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि प्रधानमंत्री के आगमन से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रिश्ते प्रगाढ़ होंगे. यहां रहने वाले सभी भारतीयों में प्रधानमंत्री के आने से खुशी का माहौल है. सभी लोग अपनी-अपनी तरह से खुशियों को व्यक्त कर रहे हैं.
तमिलनाडु से मालदीव गए सुरेश ने बताया कि मुझे इस बात की खुशी है कि प्रधानमंत्री यहां आ रहे हैं. मैं पहली बार इस तरह से किसी कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहा हूं और वह कार्यक्रम भी प्रधानमंत्री मोदी का है, जो कि हम सभी लोगों के लिए खुशी की बात है.
कर्नाटक के चंदन ने भी प्रधानमंत्री के आगमन पर खुशी जाहिर की और कहा कि हम प्रधानमंत्री को देखने के लिए काफी उत्साहित हैं. उन्होंने देश को आगे बढ़ाने की दिशा में कई तरह के उल्लेखनीय प्रयास किए हैं. खासकर जिस तरह से विकसित भारत अवधारणा के तहत वो काम कर रहे हैं, उससे पूरी दुनिया में रह रहे भारतीयों को खासा प्रभावित किया है. इसके अलावा, उन्होंने जिस तरह से बीते दिनों आतंकियों के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया था, निसंदेह उनके इस कदम ने दुनियाभर में रह रहे भारतीयों को गर्व से प्रफुल्लित कर दिया था.
शाहनवाज बताते हैं कि मैं प्रधानमंत्री से मिलने के लिए एक्साइटेड हूं. मैं उनसे मिलना चाहता हूं. हम सभी लोग मिलकर उनका स्वागत करना चाहते हैं. मैं अपनी खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर सकता हूं.
प्रवासी भारतीय रेशमी ने बताया कि मैं मूल रूप से केरल की हूं, लेकिन यहां पर पिछले लंबे समय से रह रही हूं और प्रधानमंत्री मोदी हमारे बीच आ रहे हैं. मैं प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए काफी एक्साइटेड हूं.
वहीं, मालदीव में रहने वाले गुरु नाम के एक बच्चे ने बताया कि आज प्रधानमंत्री आएंगे. मैं उनसे मिलने को उत्सुक हूं. उन्होंने हमारे देश के लिए बहुत कुछ किया है. वे सच में बहुत ही मेहनती हैं.
–
एसएचके/केआर
The post पीएम मोदी का मालदीव दौरा: भारतीय समुदाय उत्साहित appeared first on indias news.
You may also like
36.1 ओवर, 429 रन और दोनों पारियों में शतक, 214 रन के बावजूद वेस्टइंडीज की शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने इज्जत मिट्टी में मिला दी
बिना पैसे दिए टोल से निकलना चाहते थे... फिर मचा बवाल, सतना में जमकर मारपीट, जानें पूरा मामला
हरियाणा के नूंह से राजस्थान बॉर्डर तक बनेगा 45 किमी लंबा हाइवे, 9 फ्लाईओवर और 6 अंडरपास बनाए जाएंगे
QR कोड धोखाधड़ी का मजेदार वीडियो हुआ वायरल
बंगाल के राज्यपाल ने लौटाया ममता बनर्जी का रेपिस्ट को मौत की सजा कानून वाला अपराजिता बिल 2024, जानिए वजह