Top News
Next Story
Newszop

हम सभी सीटों पर दर्ज करेंगे जीत, यूपी उपचुनाव पर बोले अजय राय

Send Push

लखनऊ, 17 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने यूपी की सभी सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा किया. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में दो टूक कहा कि आप लोग देखिएगा कि हम लोग सभी सीटों पर जीत दर्ज करेंगे. वो एक कार्यक्रम में शिरकत करने हापुड़ पहुंचे थे. इस दौरान, उनका जोरदार स्वागत किया गया. अजय राय के साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और यूपी के प्रभारी अविनाश पांडे भी मौजूद थे. उनका भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार तरीके से स्वागत किया.

सभी नेताओं को पटका पहनाकर सम्मानित किया गया और उन्हें भगवान परशुराम का फरसा भेंट किया गया. इस दौरान उनके साथ रामपुर खास से विधायक आराधना मिश्रा मोना और राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल, सुनील शर्मा भी थे.

उन्होंने कहा, “हमारी पार्टी समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर संविधान बचाओ संकल्प रैली का आयोजन कर रही है. इस रैली का उद्देश्य दलित समुदाय के लोगों को बाबा साहब भीम राव आंबेडकर द्वारा दिए गए अतुलनीय योगदान के बारे में बताना है और हम इस काम को लगातार पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ कर रहे हैं.”

बता दें कि निर्वाचन आयोग ने झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के अलावा विभिन्न राज्यों में होने जा रहे उपचुनाव की तारीखों का भी ऐलान कर दिया है. उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के लिए 10 सीटें रिक्त हैं. लेकिन, चुनाव की तारीखों की घोषणा महज 9 सीटों पर ही हुई है. इन सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा चुका है.

अभी तक मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं हुई है.

वहीं, निर्वाचन आयोग द्वारा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान किए जाने के बाद सभी दलों की ओर से जीत के दावे किए जा रहे हैं. एक तरफ जहां भाजपा का कहना है कि वो सभी सीटों पर जीत का परचम लहराकर रहेगी, तो वहीं दूसरी तरफ इसी तरह का दावा सपा व कांग्रेस भी करती नजर आ रही है.

एसएचके/

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now