New Delhi, 23 सितंबर . एसएंडपी ग्लोबल की एक रिपोर्ट में Tuesday को कहा गया कि मजबूत घरेलू मांग, GST सुधार और आयकर में बदलाव के कारण India की जीडीपी ग्रोथ इस वित्त वर्ष में 6.5 प्रतिशत पर स्थिर रहने की उम्मीद है.
रिपोर्ट में उम्मीद जताई गई है कि मानसून के अच्छे रहने, आयकर और GST में कटौती और Governmentी निवेश में बढ़ोतरी से घरेलू मांग मजबूत रहेगी.
एसएंडपी ग्लोबल, क्यू 4 एशिया पैसेफिक इकोनॉमिक आउटलुक, रिपोर्ट के अनुसार, “जून तिमाही में जीडीपी ग्रोथ 7.8 प्रतिशत रही, जो हमारी उम्मीद से बेहतर थी.”
रिपोर्ट के अनुसार, India के लिए खाद्य मुद्रास्फीति में उम्मीद से अधिक गिरावट के बाद हमने इस वित्त वर्ष के लिए मुद्रास्फीति का अनुमान घटाकर 3.2 प्रतिशत कर दिया है.
इससे मौद्रिक नीति में बदलाव की गुंजाइश बनती है और हमें उम्मीद है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) इस वित्त वर्ष में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती करेगा.
एशिया-पैसिफिक क्षेत्र में India में निवेश में तेजी देखी गई है और यह मजबूती Governmentी निवेश से आई है. उभरते बाजारों में घरेलू मांग भी मजबूत बनी हुई है.
चीन की बात करें तो अमेरिका को शिपमेंट में गिरावट के बावजूद अगस्त में इसके कुल निर्यात में इस गिरावट का बड़ा प्रभाव नहीं दिखा. अगस्त में, यह अमेरिकी डॉलर के हिसाब से पिछले वर्ष की तुलना में 33 प्रतिशत कम था.
रिपोर्ट में कहा गया है, “हमें लगता है कि अमेरिकी टैरिफ में बढ़ोतरी और धीमी वैश्विक वृद्धि के कारण आने वाले महीनों में निर्यात में काफी कमी आएगी. जबकि अन्य अर्थव्यवस्थाओं पर अमेरिका के उम्मीद से अधिक टैरिफ से चीन की अमेरिका में स्थिति मजबूत होती है.”
चीन में घरेलू मांग की अच्छी शुरुआत के बाद उपभोग और निवेश दोनों में गिरावट आई है. घरों की बिक्री में लगातार गिरावट से हाउसिंग निवेश और लोगों का भरोसा कम हुआ है, जिससे खपत भी प्रभावित हुई है.
रिपोर्ट में कहा गया है, “हमें उम्मीद है कि कमजोर निर्यात के कारण घरेलू मांग में गिरावट और सीमित मैक्रो प्रोत्साहन के कारण 2025 और 2026 की दूसरी छमाही में चीन की अर्थव्यवस्था सालाना आधार पर लगभग 4 प्रतिशत की दर से धीमी रहेगी. कीमतों पर दबाव भी बना रहेगा.”
–
एसकेटी/
You may also like
बलेनो छोड़ मारुति की सभी हैचबैक कारों की डिमांड गिरी, फेस्टिवल सीजन से पहले बिक्री धड़ाम
नेशनल अवॉर्ड लेने पहुंचे शाहरुख खान के काले सूट पर लगी 1 चीज ने लूट ली महफिल, अदब के साथ दिखा किंग का स्वैग
1 नहीं 2 नहीं पुरे 64` लोगों की दरिंदगी की शिकार हुई इस लड़की ने सुनाई अपनी दर्दभरी दास्ताँ पूरे क्षेत्र में मच गई सनसनी
10 रुपये वाला बिस्किट कितने का दिया जी... कहने वाले शादाब जकाती कौन हैं? सोशल मीडिया स्टार को जानिए
राजस्थान का शर्मनाक मामला! जोधपुर के होटल में भारतीयों के एंट्री पर रोक, IIT छात्र का वीडियो वायरल होते ही मचा बवाल