New Delhi, 9 नवंबर . Bollywood एक्टर चंकी पांडे की पत्नी और अनन्या पांडे की मां भावना पांडे माता रानी का आशीर्वाद लेने के लिए जम्मू पहुंच गई हैं.
भावना ने मां वैष्णो देवी दरबार से फोटो social media पर शेयर की हैं जिसमें वे अपने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ दिख रही हैं. फोटोज में भावना ट्रेडिशनल वियर और लाल चुनरी के साथ दिख रही हैं. उनके साथ महीप कपूर और कुछ करीबी दोस्त नजर आ रहे हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “वैष्णो देवी मंदिर की सबसे अद्भुत यात्रा, जय माता दी, लव एंड लाइट.” फैंस भी भावना पांडे की फोटोज पर प्यार लुटा रहे हैं और ‘जय माता दी’ के जयकारे लगा रहे हैं.
इससे पहले भावना ने अपने शो ‘फैबुलस लाइव्स वर्सेस Bollywood वाइव्स’ को लेकर अहम जानकारी शेयर की थी. उन्होंने बताया था कि उनके शो को फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2025 के लिए नॉमिनेट किया गया है. उन्होंने शो की फोटो शेयर कर लिखा था, “फिल्मफेयर, हम आपके लिए आ रहे हैं! फैबुलस लाइव्स वर्सेस Bollywood वाइव्स को फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2025 के लिए नॉमिनेट किया गया है! अगर हमारी जर्नी ने आपको प्रभावित किया है, तो अपना प्यार दिखाएं और वोट देकर हमें जिताएं.”
बात दें कि ‘फैबुलस लाइव्स वर्सेस Bollywood’ शो का तीसरा सीजन है. इससे पहले शो के दो और सीजन रिलीज हो चुके हैं. शो में बड़े स्टार्स की पत्नियों ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर बड़े खुलासे किए थे. शो में महीप सिंह ने खुलासा किया था कि संजय कपूर का शादी के बाद किसी से अफेयर हुआ था, और वो वक्त उनके लिए सबसे कठिन था. महीप ने बताया कि वे शनाया को लेकर घर छोड़कर चली गईं थीं, लेकिन फिर उन्हें अहसास हुआ कि एक बेटी को एक पिता से अलग करना गलत होगा.
इस शो में चंकी पांडे की पत्नी भावना पांडे, सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सजदेह, नीलम कोठारी, रिद्धिमा कपूर और शालिनी पासी जैसी बड़ी हस्तियां दिखीं थीं.
–
पीएस/एएस
You may also like

Health Tips- मेथी का पानी पीना होता हैं इन लोगो के लिए नुकसानदायक, जानिए पूरी डिटेल्स

MCD के रण की तैयारी, तीनों पार्टी ने उतारे उम्मीदवार, जान लीजिए किसे मिला मौका

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सऊदी अरब पहुंचे, प्रवासी भारतीय संवाद कार्यक्रम में हुई सहभागिता

Hair Care Tips- क्या आप गर्म पानी से बाल धोते हैं, जानिए इसके नुकसान

बिहार के दानापुर में कच्चा मकान गिरा, पति-पत्नी और तीन बच्चों की मौत




