New Delhi, 31 अगस्त . केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने अपने 1.6 लाख बल सदस्यों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाया है. 1 सितंबर 2025 से शुरू होने वाले एक समर्पित ऑनलाइन वेलफेयर पोर्टल के माध्यम से लोन, छात्रवृत्ति, चिकित्सा प्रतिपूर्ति और अन्य कल्याणकारी लाभों के लिए 100 करोड़ रुपए से अधिक की राशि वितरित की जाएगी.
सीआईएसएफ ने कम ब्याज दरों पर लोन, बच्चों के लिए बढ़ी हुई छात्रवृत्ति, बेहतर चिकित्सा सहायता, सेवानिवृत्त कर्मियों के लिए अतिरिक्त लाभ और यूनिट स्तर के कार्यक्रमों के लिए धन जैसे कई कल्याणकारी उपाय शुरू किए हैं. इन नई पहलों के माध्यम से सेवाओं का तेज और अधिक पारदर्शी वितरण सुनिश्चित होगा और वित्तीय समस्याएं कम होंगी.
सबसे खास बात यह है कि ये लाभ बिना किसी अतिरिक्त वित्तीय बोझ के अधिकतम कर्मियों को प्राप्त होंगे, क्योंकि ये समायोजन आंतरिक निधि पुनर्गठन के माध्यम से किए गए हैं. सैनिक सम्मेलनों के दौरान बल सदस्यों के साथ विस्तृत परामर्श के बाद ये उपाय तैयार किए गए हैं.
व्यक्तिगत ऋणों की ब्याज दरों को 6 प्रतिशत से घटाकर 3 प्रतिशत कर दिया गया है, जबकि चिकित्सा उपचार ऋणों पर केवल 2 प्रतिशत ब्याज लगेगा. गृह ऋण, विवाह आदि के लिए ऋण राशि को 3 लाख रुपए से बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दिया गया है और पुनर्भुगतान अवधि को 3 वर्ष से बढ़ाकर 5 वर्ष किया गया है.
आयुष्मान सीएपीएफ और सीजीएचएस योजनाओं के तहत भुगतान न हुए चिकित्सा बिलों की पूरी प्रतिपूर्ति अब केंद्रीय कल्याण कोष से की जाएगी. पहले इसकी सीमा बिल के 10 प्रतिशत और अधिकतम 50,000 रुपए तक थी. इसके अलावा, चिकित्सा आधार पर अतिरिक्त साधारण अवकाश के दौरान भी वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी.
इसके अलावा, डीजी छात्रवृत्ति योजना में बड़े सुधार किए गए हैं. अब 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले सभी सीआईएसएफ कर्मियों के बच्चे 20 हजार रुपए की छात्रवृत्ति के पात्र होंगे, जबकि 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वालों को 25 हजार रुपए मिलेंगे. लाभार्थियों की संख्या पर कोई सीमा नहीं होगी. शहीदों के बच्चों के लिए कक्षा 1 से पीजी तक की छात्रवृत्ति राशि को 6,000-18,000 रुपए से बढ़ाकर 10 से 20 हजार रुपए कर दिया गया है.
साथ ही, सेवानिवृत्त कर्मियों को जोखिम बचत लाभ के रूप में अब 1.25 लाख रुपए एकमुश्त मिलेंगे, जो पहले 75,000-80,000 रुपए था. अंतिम संस्कार व्यय के लिए एक्स-ग्रेशिया राशि को 25 हजार रुपए से बढ़ाकर 35 हजार कर दिया गया है.
इसके अलावा, गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस, सीआईएसएफ स्थापना दिवस और सैनिक सम्मेलनों जैसे अवसरों पर प्रति व्यक्ति 50 रुपए की दर से जलपान उपलब्ध होगा. सीआईएसएफ स्थापना दिवस और गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने वालों के लिए विशेष आहार भत्ता 60 रुपए से बढ़ाकर 100 रुपए प्रतिदिन कर दिया गया है.
1 सितंबर 2025 से शुरू होने वाला ऑनलाइन वेलफेयर पोर्टल मैनुअल प्रक्रियाओं को डिजिटल बनाएगा. बल सदस्य इस पोर्टल के माध्यम से ऋण, छात्रवृत्ति और चिकित्सा प्रतिपूर्ति के लिए आवेदन कर सकेंगे. विशेष सॉफ्टवेयर के जरिए आवेदनों को 15 दिनों के भीतर संसाधित कर भुगतान सीधे आवेदक के खाते में हस्तांतरित किया जाएगा. चिकित्सा उपचार को प्राथमिकता दी जाएगी, इसके बाद विवाह, शिक्षा और आवास जैसी अन्य जरूरतें होंगी.
–
एफएम/
You may also like
Pitra Pakshu- क्या आपको पता है पहले दिन किन लोगों का श्राद्ध किया जाता हैं, आइए जानते हैं इसके बारे में
खतरनाक` से खतरनाक भांग का नशा भी चुटकियों में उतर जाएगा बस चाहिए एक अखबार और पानी का गिलास
राजगढ़ः एक युवक की नदी में डूबने और दूसरे की जहर खाने से मौत, जांच शुरु
हिंदू धर्म और उसकी परंपराओं का नेतृत्व करने के लिए आरएसएस से बेहतर कोई संगठन नहीं – अफजाल अंसारी
सितंबर में LPG सिलेंडर हुआ सस्ता, जानें आपके शहर में नई कीमत