श्रीनगर, 21 अक्टूबर . जम्मू-कश्मीर के उपGovernor मनोज सिन्हा ने Tuesday को श्रीनगर के जेवान स्थित Police स्मारक पर आयोजित Police स्मृति दिवस समारोह में जम्मू-कश्मीर Police के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर उन्होंने शहीद Policeकर्मियों की वीरता, निष्ठा और बलिदान को नमन करते हुए उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की.
उपGovernor ने अपने संबोधन में कहा कि जम्मू-कश्मीर Police कर्तव्य, अनुशासन, निष्ठा और निस्वार्थ सेवा की प्रतिमूर्ति है. उन्होंने कहा कि हमारे बहादुर Policeकर्मियों ने हमेशा राष्ट्र के विकास और नागरिकों की सुरक्षा को अपनी जान से भी अधिक प्राथमिकता दी है.
मनोज सिन्हा ने कहा कि सेना ने अपनी जान की बाजी लगाकर भी तिरंगा फहराया है. हमारे Policeकर्मियों की गौरवशाली विरासत अमर है और उनका सर्वोच्च बलिदान भावी पीढ़ियों को राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा.”
एलजी सिन्हा ने आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष, कानून-व्यवस्था बनाए रखने और हाल की प्राकृतिक आपदाओं जैसी आपात स्थितियों में Police की भूमिका की सराहना की. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर Police की प्रतिबद्धता हमेशा अपने कर्तव्य के प्रति सर्वोपरि रही है.
उन्होंने Police संगठन को नए अपराध रुझानों, नशीली दवाओं की तस्करी और फेक नैरेटिव्स का सामना करने के लिए स्मार्ट तकनीक और नवाचार अपनाने पर बल दिया. साथ ही, उपGovernor ने आपराधिक न्याय प्रणाली के पांच स्तंभों—Police, अभियोजन, न्यायपालिका, फोरेंसिक और जेल—से न्याय की सुलभता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए समन्वित प्रयास करने का आह्वान किया.
उपGovernor ने Policeकर्मियों और उनके परिवारों के कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर Police अपने शहीद जवानों के परिजनों को सम्मानजनक और सुरक्षित जीवन देने के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है.
समारोह के दौरान डीजीपी नलिन प्रभात ने कर्तव्य निभाते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुर Policeकर्मियों के नाम पढ़े. शहीदों के सम्मान में शस्त्र उलटने की परंपरा निभाई गई और दो मिनट का मौन रखा गया. इसके बाद उपGovernor ने रक्तदान शिविर का दौरा कर दानदाताओं का उत्साहवर्धन भी किया.
–
एएसएच/डीकेपी
You may also like
'शोर किया तो और लोगों को बुलाऊंगा…', दुर्गापुर गैंगरेप पीड़िता ने सुनाई रोंगटे खड़ी करने वाली आपबीती…
लखनऊ में नौकरी के नाम पर ठगी का मामला, दो महिलाओं ने युवक से ठगे 1.55 लाख रुपये
हंसने के लिए मजेदार चुटकुले: पढ़ें और मुस्कुराएं
'अगर ऐसा हुआ तो, 2029 में 150 सीटों पर सिमट जाएगी BJP', इस भाजपा संसद को सताने लगा डर…….
बला की खूबसूरत लड़किया देखकर फिदा होते थे लड़के, शादी के बाद सुहागरात पर… माता-पिता और बेटियों का है गैंग…