Next Story
Newszop

'सिद्धार्थ शुक्ला खाने के बड़े शौकीन थे', एक्टर के बारे में बात करते हुए इमोशनल हुईं जैस्मिन भसीन

Send Push

मुंबई, 7 मई . टीवी की टॉप एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन लाखों दिलों पर राज करती हैं. वह ‘बिग बॉस 14’ में भी नजर आई थीं. उन्होंने टीवी शो ‘दिल से दिल तक’ के जरिए घर-घर पहचान बनाई. इस शो में उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला के साथ काम किया था. टेलीविजन होस्ट सिद्धार्थ कन्नन से बात करते हुए जैस्मिन ने सिद्धार्थ शुक्ला के साथ बिताए गए पलों के बारे में बताया.

सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में, जैस्मिन भसीन ने खुलासा किया कि उनके लिए सिद्धार्थ शुक्ला की मौत बेहद चौंकाने वाली थी. उन्होंने कहा कि सिद्धार्थ शुक्ला के साथ मेरी बहुत सारी यादें हैं. हमने ‘दिल से दिल तक’ के सेट पर खूब मस्ती की है. वह खाने के बड़े शौकीन थे. वह जिंदगी को खुलकर जीते थे. उन्होंने कई मुश्किल सीन में मेरी मदद की है और मोटिवेट किया है. वह हमेशा मेरे लिए खड़े रहते थे.”

इस दौरान जैस्मिन काफी भावुक हो गईं और रोने लगीं. जैस्मिन ने सिद्धार्थ के साथ ज्यादा समय नहीं बिताने पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा, “सब लोग बोलते हैं कि वक्त का कुछ पता नहीं होता… हम सिर्फ बोलते हैं, लेकिन मानते नहीं हैं. यह सच है, सिद्धार्थ के मामले में पता ही नहीं चला और अचानक ऐसी खबर सुनने को मिली. उनके निधन पर चर्चा करना वास्तव में परेशान कर देता है. यही वजह है कि मैं इससे बचती रहती हूं.”

उन्होंने कहा, ”जो अच्छे लोग होते हैं, उन्हें भगवान जल्दी बुला लेता है. ‘बिग बॉस’ के बाद हमारे पास बहुत सी बातें थीं, जिनके बारे में हम बात करना चाहते थे. हम एक-दूसरे से कहते थे- ‘हां मिलते हैं, हां मिलते हैं’ लेकिन मिलने के लिए समय निकाला ही नहीं और एक दिन वह अचानक इस दुनिया को छोड़ गए.”

बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला का निधन 2 सितंबर 2021 को हार्ट अटैक के चलते हुआ था. सिद्धार्थ की अचानक मौत ने हर किसी को हैरान कर दिया था.

साल 2017 में ‘दिल से दिल तक’ कलर्स टीवी पर प्रसारित होता था. इस शो की कहानी सलमान खान, रानी मुखर्जी और प्रीति जिंटा की फिल्म ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ जैसी ही थी. इस शो में सिद्धार्थ शुक्ला ने पार्थ का किरदार निभाया था. वहीं रश्मि देसाई ने शरवरी का रोल निभाया. इनके अलावा, तानी के रोल में जैस्मीन भसीन नजर आईं, जो कपल के लिए सेरोगेट मदर बनती हैं. स्टोरी आगे चलकर एक लव ट्रायंगल में बदल जाती है.

पीके/एएस

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now