भोपाल, 7 मई . पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी हमले के खिलाफ भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकी ठिकानों पर हमला किया है. इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मध्य प्रदेश के कांग्रेस प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने कहा है कि पूरा देश सेना के साथ है.
भारतीय सेना ने देर रात को पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की, यह ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के नाम से की गई है. एयर स्ट्राइक में बड़ी तादाद में आतंकियों के हताहत होने की खबर है और पाकिस्तान इससे तिलमिलाया हुआ है. भारतीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि सेना के इस कदम को जरूरी मानते हैं. सत्ता पक्ष और विपक्ष सभी की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और मध्य प्रदेश के प्रभारी हरीश चौधरी ने से बातचीत करते हुए कहा है कि भारत की सेना के साथ पूरा देश है, कांग्रेस पार्टी भी और हर नागरिक भी सेना के साथ है. भारत की सेना के सामने पाकिस्तान की सेना के सिर्फ बयान ही आएंगे. जो भारत की सेना के पास ताकत है, उसके सामने पाकिस्तान कोई मुकाबला नहीं कर सकता. वहीं, सेना की ओर से एयर स्ट्राइक के वीडियो जारी करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पूरा देश भारतीय सेना के साथ खड़ा है.
पिछले दिनों कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकवादियों ने हमला किया था. इस हमले में 26 पर्यटक मारे गए थे. इन सभी से आतंकवादियों ने धर्म पूछकर गोली मारी थी. उसके बाद से पूरा देश गुस्से में था और अपेक्षा कर रहा था कि सरकार की ओर से कोई ठोस कार्रवाई की जाएगी. वहीं सरकार अपने स्तर पर पाकिस्तान को सबक सिखाने की रणनीति पर काम कर रही थी. उसी का नतीजा है कि देर रात को सेना ने आतंकवादियों के ठिकानों पर हमला बोल दिया.
–
एसएनपी/एएस
The post first appeared on .
You may also like
हिंडन एयरपोर्ट से 10 मई तक कोई उड़ान नहीं, ऑपरेशन सिंदूर के बाद अलर्ट एयरफोर्स स्टेशन
Success Story: आरामदायक नौकरी छोड़कर अधिकतर लोगों की समस्या का निकाला हल और खड़ा किया कारोबार
वरुण चक्रवर्ती ने रचा इतिहास, IPL में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले स्पिनर बने
34 साल बाद निर्दोष व्यक्ति को मिली आज़ादी, जानें पूरी कहानी
Mohini Ekadashi Upay : मोहिनी एकादशी की शाम में करें ये उपाय, मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न, होगा आर्थिक लाभ