उत्तरकाशी, 5 जुलाई . मसूरी-दून मार्ग पर शनिवार को एक सड़क हादसा हुआ. एक स्कूटी गज्जी बैंड के पास हादसे का शिकार हो गई. इस दुर्घटना में एक युवती खाई में जा गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गई.
हादसे की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस और एंबुलेंस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य चलाया गया.
जानकारी के अनुसार, स्कूटी पर सवार दो लोग नवीन और प्रिया देहरादून की ओर आ रहे थे. नवीन उत्तरकाशी के हटवाड़ी मोरी और प्रिया कोटगांव, संकरी की निवासी थी. दोनों पुरोला से देहरादून की ओर आ रहे थे.
जानकारी के मुताबिक, दोपहर के समय जब उनकी स्कूटी गज्जी बैंड के पास पहुंची तभी चालक का संतुलन बिगड़ गया और स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में एक युवती संतुलन न संभाल पाने के कारण सीधा खाई में जा गिरी. खाई की गहराई ज्यादा होने के कारण युवती को गंभीर चोटें आईं. मौके पर मौजूद राहगीरों और स्थानीय निवासियों ने तुरंत पुलिस और आपातकालीन सेवा 108 को सूचना दी. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने खाई में उतरकर युवती को बाहर निकाला. प्राथमिक उपचार के लिए उसे तत्काल मसूरी उप-जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई.
पुलिस के अनुसार, स्कूटी चालक नवीन को मामूली चोटें आई हैं और वह फिलहाल खतरे से बाहर है. प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि स्कूटी अनियंत्रित होने का कारण ओवरस्पीड था या कुछ और. पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. घटना की सूचना घायलों के परिजनों को दे दी गई है.
–
एएसएच/एबीएम
You may also like
बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर बड़ी राहत
शुभमन की रिकॉर्ड पारियों से इंग्लैंड को मिली बड़ी चुनौती, अब निगाहें 'बैज़बॉल' क्रिकेट पर
पटना में 377 जगहों पर मजिस्ट्रेट तैनात, मुहर्रम और सनातन महाकुंभ को लेकर
कर्नाटक में हृदयाघात और कोविड-19 टीकाकरण के बीच संबंध की जांच
महादेव का ऐसा धाम जहां 6 महीने देवता करते हैं शिवलिंग की पूजा, भगवान विष्णु और पांडवों से जुड़ी है इसकी कथा