फतेहाबाद, 5 सितंबर . Haryana के फतेहाबाद जिले के भुना इलाके में लगातार बारिश के कारण उत्पन्न जल भराव की गंभीर स्थिति का जायजा लेने के लिए सिरसा Lok Sabha क्षेत्र की सांसद और कांग्रेस नेत्री कुमारी सैलजा Friday को प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचीं.
उन्होंने भुना, दहमन, खारा खेड़ी सहित फतेहाबाद के कई गांवों का दौरा किया और जलभराव से प्रभावित लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं. इस दौरान उन्होंने सरकार और प्रशासन की कार्यशैली पर तीखा हमला बोला, साथ ही प्रभावित लोगों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.
सांसद कुमारी सैलजा ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि पूरे Haryana में बारिश के कारण जगह-जगह जल भराव की स्थिति बनी हुई है. लोग इस समस्या से बुरी तरह प्रभावित हैं और उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
उन्होंने आरोप लगाया कि State government और प्रशासन इस संकट से निपटने में पूरी तरह विफल साबित हुए हैं. प्रदेश में जल भराव की स्थिति ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है, लेकिन सरकार और प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे. मैं प्रशासन से तत्काल कदम उठाने की मांग करता हूं.
कुमारी सैलजा ने Chief Minister नायब सिंह सैनी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वह स्थिति का जायजा लेने के लिए प्रभावित क्षेत्रों में नहीं पहुंचे. शायद जब हालात सामान्य हो जाएंगे, तब Chief Minister दौरा करने आएंगे. मैं सांसद होने के नाते अपनी जिम्मेदारी निभा रही हूं और प्रभावित लोगों की हर संभव मदद का भरोसा दिलाती हूं. मैं लगातार लोगों से फीडबैक ले रही हूं और उनकी समस्याओं को हल करने के लिए हर स्तर पर प्रयास कर रही हूं.
जल भराव से प्रभावित लोगों से मुलाकात के दौरान सैलजा ने उनकी समस्याओं को ध्यान से सुना. भुना और आसपास के गांवों में सड़कों, घरों और खेतों में भरा पानी लोगों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है. कई इलाकों में जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण स्थिति और गंभीर हो गई है.
भाजपा की ओर से कांग्रेस पर जल भराव के मुद्दे पर राजनीति करने के आरोपों का जवाब देते हुए कुमारी सैलजा ने कहा, “लोगों के बीच जाकर उनकी तकलीफें सुनना और उनकी मदद करना हमारा कर्तव्य है. इसे राजनीति कहना गलत है. कांग्रेस हमेशा से जनता के साथ खड़ी रही है और आगे भी रहेगी.”
–
एकेएस/डीएससी
You may also like
VIDEO: रोज़मेरी मैयर ने डाली ड्रीम बॉल, ये वीडियो नहीं देखा तो बहुत कुछ मिस कर देंगे आप
SSC EXAM में पूछा कौन सी चीज है` जिसको लड़कियां खाती भी है और पहनती भी है
'भारत की अंतरात्मा की निर्भीक आवाज थे लोकनायक जयप्रकाश नारायण', जयंती पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
मारिया कोरिना ने नोबेल शांति पुरस्कार ट्रंप को किया समर्पित, अमेरिकी राष्ट्रपति ने दी ये प्रतिक्रिया
Women Journalist Barred From Muttaqi Press Conference: तालिबान के विदेश मंत्री मुत्तकी के प्रेस कॉन्फ्रेंस से महिला पत्रकारों को दूर रखने पर हंगामा, जानिए दूतावास के नियमों के तहत ये सही या गलत?