पटना, 30 अप्रैल . आतंकवादियों पर सख्त कार्रवाई करने के लिए पीएम मोदी की ओर से तीनों सेनाओं को मिली खुली छूट पर आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि सेना के शौर्य पर सबको विश्वास है और यकीन है कि निर्दोष लोगों की हत्या का बदला लिया जाएगा.
29 अप्रैल को पीएम मोदी की अध्यक्षता में हाईलेवल मीटिंग हुई. इस मीटिंग में पीएम मोदी ने सेनाओं को आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पूरी आजादी दी है. सेना अपने हिसाब से अब आतंकवाद का खात्मा करेगी.
बुधवार को आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि सेना के शौर्य पर हिंदुस्तान को भरोसा हमेशा से रहा है. हमें पूरा भरोसा है कि हमारी सेना पहलगाम आतंकी घटना का बदला लेगी. पहलगाम में हमारे निर्दोष 26 लोग मारे गए. हमें पूरा भरोसा है कि हमारे जवान उनकी जान का बदला लेंगे, आज पूरा देश भी इसी ओर देख रहा है. सेना जो भी कार्रवाई करेगी, पूरा देश उनके साथ खड़ा है.
पाकिस्तान मलेरिया की दवा नहीं बना सकता और हमला करने की बात करता है, हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी के इस बयान पर आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि आज पाकिस्तान से लेकर उनके आतंकवादी ठिकानों पर सेना की ओर से जो भी कार्रवाई की जाएगी, इसके लिए सभी दल सरकार के साथ एकजुटता के साथ खड़े हैं.
बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद पीएम मोदी ने सीसीएस बैठक में पांच महत्वपूर्ण फैसले लिए थे, जिसमें सिंधु जल संधि भी शामिल है. इस संधि को फिलहाल निलंबित कर दिया गया है. इसके बाद से पाकिस्तान की ओर से गीदड़ भभकी मिल रही है. पाकिस्तान की गीदड़ भभकी पर भारत में सभी दल एकजुट होकर बारी-बारी से जवाब दे रहे हैं. हाल ही में हुई ऑल पार्टी मीटिंग में शामिल राजनीतिक दलों ने स्वीकार किया है कि भारत सरकार आतंकवाद के खिलाफ जो भी कार्रवाई, फैसला लेगी, देश सरकार के साथ है.
–
डीकेएम/केआर
The post first appeared on .
You may also like
पहलगाम आतंकी हमला : अंकिता लोखंडे ने रद्द किया यूएसए शो, बोलीं- 'दुख की घड़ी में देश के साथ'
मुंबई में पाकिस्तानी उत्पादों के खिलाफ भाजपा का विरोध, दुकानदारों से बहिष्कार की अपील
पंजाब ने टॉस जीतकर सीएसके के खिलाफ गेंदबाजी चुनी
पहलगाम हमले के पीड़ित परिवारों को लखनऊ विश्वविद्यालय देगा मुफ्त शिक्षा
जोड़ो का दर्द, पैर दर्द, कमर दर्द और सभी दर्द का इलाज 〥