Patna, 11 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की लड़ाई दो गठबंधनों के बीच मानी जा रही है. हालांकि प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज सहित कई अन्य दल भी इस चुनाव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने को लेकर कड़ी मेहनत कर रहे हैं.
इस चुनाव में सत्ता पक्ष जहां 20 सालों के एनडीए Government में विकास और बिहार को विकसित बिहार बनाने तथा 15 साल के राजद शासनकाल को जंगलराज बताकर चुनावी मैदान में उतरने को तैयार है, वहीं विपक्षी पार्टियों के महागठबंधन नीतीश Government में किए गए कार्यों में भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था को लेकर नीतीश Government पर निशाना साध रही है.
पिछले विधानसभा चुनाव में सबसे बड़े दल के रूप में राजद को मिली सफलता की तरह राजद नेता एक बार फिर सफलता की आस हैं. इस चुनाव में राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद ज्यादा सक्रिय नहीं हैं. social media के जरिए वे भले अपनी बातें रख रहे हैं, लेकिन देखा जाए तो पार्टी का पूरा दारोमदार तेजस्वी यादव पर है.
महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर उपज रहे विवाद और Chief Minister के चेहरे के रूप में उनके नाम की घोषणा नहीं किए जाने जैसे मुद्दे सुलझाने में तेजस्वी पस्त नजर आ रहे हैं. इधर, महागठबंधन के सहयोगी दल विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी के उप Chief Minister पद के दावे ने महागठबंधन के नेतृत्वकर्ताओं को और उलझा दिया है.
इस बीच, हालांकि राजद नेता और महागठबंधन समन्वय समिति के प्रमुख तेजस्वी यादव बिहार में सत्ता बदलाव को लेकर हर आजमाइश कर रहे हैं. बिहार के लोगों से लगातार वादे कर रहे हैं और अपनी महागठबंधन की Government में किए गए कार्यों के जरिए महागठबंधन की Government को एनडीए से बेहतर साबित करने की कोशिश में जुटे हैं. इसके अलावा नीतीश कुमार की बढ़ती उम्र को भी वे जनता के सामने ला रहे हैं.
राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी कहते हैं कि इसमें कोई शक नहीं है कि 17 महीने की महागठबंधन की Government में पांच लाख से अधिक लोगों को Governmentी नौकरी दी गई और जातीय जनगणना का कार्य किया गया. उन्होंने कहा कि बिहार को बेहतर बिहार बनाने के लिए महागठबंधन जरूरी है.
उल्लेखनीय है कि पिछले विधानसभा चुनाव में राज्य की कुल 243 सीटों में से राजद 75 सीटों पर जीत दर्ज कर सबसे बड़े दल के रूप में उभरी थी, जबकि भाजपा को 74 सीटों पर संतोष करना पड़ा था.
–
एमएनपी/एएस
You may also like
नेट साइवर ब्रंट ने श्रीलंका के खिलाफ रचा इतिहास, महिला वर्ल्ड कप में ऐसा करने वाली बनी पहली बल्लेबाज
जयप्रकाश नारायण की जयंती पर उनके संपूर्ण क्रांति के सपने को साकार करने का लिया गया संकल्प :लाल बिहारी
यूपीपीएससी की प्री परीक्षा को लेकर की जाएगी एआई आधारित कैमरों से निगरानी
प्रमुख सचिव राजस्व प्रदेश के तालाबों व जल श्रोतों की पूरी जानकारी सहित दाखिल करें व्यक्तिगत हलफनामा
'दूसरी जया बच्चन बनेगी', फैन को काजोल ने किया ऑटोग्राफ देने से मना