Top News
Next Story
Newszop

सूरजपुर डबल मर्डर केस के दोषी को मिले मृत्युदंड की सजा : टीएस सिंह देव

Send Push

रायपुर, 15 अक्टूबर . छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं दिग्गज कांग्रेस नेता टीएस सिंह देव ने मंगलवार को से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में हेड कांस्टेबल की पत्नी और बेटी की हुई निर्मम हत्या को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी.

दरअसल, सोमवार की रात अपराधी ने हेड कांस्टेबल के घर में घुसकर धारदार हथियार से उसकी पत्नी और बेटी की हत्या कर दी. इस वीभत्स घटना के बाद इलाके में भारी विरोध प्रदर्शन देखने को मिला.

सूरजपुर डबल मर्डर को लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं दिग्गज कांग्रेस नेता टीएस सिंह देव ने को बताया कि यह बहुत ही असामान्य घटना थी. इसको लेकर जो तथ्य सामने आए हैं, वो इस बात को दर्शाते हैं कि दोषी के संदर्भ में बहुत गंभीर लापरवाही हुई है.

उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान में जिला बदर के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है. आरोपी को सूरजपुर में खुलेआम घूमने दिया गया. अगर आरोपी को जिला बदर में रहने के दरमियान ही हिरासत में ले लिया जाता और यह सुनिश्चित किया जाता कि वो जिले में नहीं रहता, तो ऐसी घटना नहीं होती.

टीएस सिंह देव ने बताया कि इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. दंड देना कानून प्रक्रिया का हिस्सा है, लेकिन, यह उचित प्रकरण है जिसमें सबसे कड़ी सजा, मृत्युदंड की सजा मिलनी चाहिए. कानून प्रक्रिया के तहत होने वाली इस सजा से मरने वाली बेटी और उसकी बच्ची की आत्मा को शांति मिलेगी.

जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और महाराष्ट्र, झारखंड में अलग-अलग चुनाव कराने को लेकर टीएस सिंह देव ने चुनाव आयोग की निंदा की. उन्होंने कहा कि मैं चुनाव आयोग की आलोचना करना चाहूंगा कि उन्हें जिन चार राज्यों में एक साथ चुनाव कराने थे, इसमें उन्होंने अपनी जवाबदेही को त्याग कर दो-दो राज्यों में अलग-अलग चुनाव कराने का निर्णय लिया. उन्होंने भाजपा को भरपूर लाभ पहुंचने का अवसर दिया.

एससीएच/जीकेटी

The post first appeared on .

You may also like

Loving Newspoint? Download the app now