Mumbai , 8 अक्टूबर . Actor गुरमीत चौधरी बहुत जल्द ही फिल्म ‘बैटल ऑफ शत्रुघाट’ में एक नई शैली में हाथ आजमाते दिखाई देंगे. इस फिल्म के बारे में उन्होंने से खास बातचीत में बताया कि क्यों यह उनके लिए एक नया चैलेंज है.
गुरमीत चौधरी ने को दिए स्पेशल इंटरव्यू में कहा, “‘बैटल ऑफ शत्रुघाट’ हमारे प्यार और मेहनत का नतीजा है. मैं इस नई शैली में कदम रखने को लेकर बहुत उत्साहित हूं. यह मेरे लिए एक अनजाना क्षेत्र है और इस कॉस्ट्यूम ड्रामा के साथ वापसी करना घर लौटने जैसा अनुभव है. यह फिल्म प्रेम, युद्ध, ऐतिहासिक तत्वों और नाटक का शानदार मेल है. मैं अपने फर्स्ट लुक मोशन पोस्टर के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं. यह बस शुरुआत है और मैं चाहता हूं कि सभी इसे बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित हों.”
मेकर्स ने Wednesday को ही social media पर फिल्म का पहला मोशन पोस्टर जारी किया. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “जब युद्ध की लहर के सामने प्यार खड़ा होता है तो केवल साहस ही जीतता है. ‘बैटल ऑफ शत्रुघाट’ का मोशन पोस्टर पेश करते हुए गर्व हो रहा है. यहीं से युद्ध शुरू होता है.”
इस मोशन पोस्टर में गुरमीत चौधरी और Actress आरुषि निशंक हाथ पकड़े एक पुल पर खड़े दिखाई दे रहे हैं. आरुषि शाही पोशाक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, जबकि गुरमीत एक योद्धा की ड्रेस पहने दिखाई दे रहे हैं. यह फिल्म के सार को बखूबी दर्शाता है. बैकग्राउंड में एक शानदार म्यूजिक बज रहा है.
‘बैटल ऑफ शत्रुघाट’ को शाहिद काजमी ने लिखा है. वह इस फिल्म के निर्देशक भी हैं. इस फिल्म में गुरमीत चौधरी, आरुषि निशंक, सिद्धार्थ निगम, महेश मांजरेकर, रजा मुराद और जरीना वहाब जैसे कलाकार दिखाई देंगे. पीवाई मीडिया, हिल क्रेस्ट मोशन्स और शाहिद काजमी इसका निर्माण कर रहे हैं. इसकी रिलीज डेट अभी तय नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि इस फिल्म में एक ऐतिहासिक युद्ध को जीवंत किया जाएगा. दर्शन भगवानदास कामवाल इसकी कॉस्ट्यूम और स्टाइलिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.
गुरमीत चौधरी को पिछली बार 2021 की हॉरर फिल्म ‘द वाइफ’ में देखा गया था, जिसका प्रीमियर जी5 पर हुआ था.
–
जेपी/डीकेपी
You may also like
Post Office Scheme- बुजुर्गो के लिए बेस्ट हैं पोस्ट ऑफिस की ये स्किम, जानिए पूरी डिटेल्स
महिला विश्व कप: साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला
Automobile Tips- टाटा की इस कार ने हुंडई क्रेटा को भी पीछे छोड़ा, बेच दी महीनेभर में अपनी हजारों यूनिट
Karwa Chauth Gift for Wife: बीवी को देना है गिफ्ट? ₹20000 में ये हैं 5 जबरदस्त SmartPhones
TVS iQube- भारत में सबसे ज्यादा बिकता हैं ये इलेक्ट्रॉनिक स्कूटकर, जानिए इसके बारे में पूरी डिटेल्स