करूर, 29 सितंबर . तमिलनाडु के करूर में मची भगदड़ के बाद घटनास्थल पर Monday को भारी Police बल तैनात किया गया है. Governmentी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के बाहर भी Police बल तैनात किया गया है. Governmentी और निजी अस्पतालों में 50 लोगों का इलाज चल रहा है, जबकि 39 लोगों को छुट्टी दे दी गई है.
करूर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के डीन ने घायलों को लेकर एक सूची जारी की है, जिसमें Monday तक सुबह 8 बजे तक भगदड़ में घायल हुए 50 लोगों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
Governmentी अस्पताल में 43 लोगों का इलाज चल रहा है, जिनमें से 9 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं Governmentी और निजी अस्पतालों से कुल 39 लोगों को छुट्टी दे दी गई है.
Union Minister निर्मला सीतारमण और एल मुरुगन साथ ही भाजपा के राज्य अध्यक्ष नैनार नागेंद्रन अस्पताल और पीड़ितों के परिवारों से मिलने जाएंगे. इसी को देखते हुए घटनास्थल और अस्पताल में भारी Police बल तैनात किया है.
करूर में भगदड़ की घटना के बारे में एक प्रत्यक्षदर्शी कार्तिक ने से बात करते हुए कहा, “विजय के आने के बाद भीड़ बहुत ज्यादा हो गई. लोग समुद्र की लहर की एक तरफ बढ़ने लगे. विजय ने कहा था कि बच्चे, गर्भवती महिलाएं और महिलाएं इस कार्यक्रम में न आएं, लेकिन कई लोगों ने उनकी बात नहीं मानी और बच्चों को भी साथ ले आए, इसलिए यह हादसा हुआ.”
उन्होंने कहा कि सभी सुविधाएं घटनास्थल से 500 मीटर की दूरी पर थीं, इसलिए भी भीड़ को वहां तक नहीं पहुंचाया जा सका. चारों तरफ शोर मचा हुआ था, लोग बचने के लिए एक स्थान से दूसरे स्थान पर भाग रहे थे.
यह हादसा Saturday शाम को हुआ था, जब विजय का भाषण सुनने के लिए हजारों लोग जमा हुए थे. इस भगदड़ में कई लोग संकरी गलियों में फंस गए तो कई बेहोश हो गए और कुछ कुचले गए थे. इस हादसे में अब तक 41 लोग जान गंवा चुके हैं.
–
एसएके/वीसी
You may also like
मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. यादव का निवेश के लिए अगला पड़ाव नार्थ-ईस्ट
अंक ज्योतिष: 1 अक्टूबर 2025 के लिए विशेष भविष्यवाणियाँ
स़ड़क हादसे में बसिया अंचल कार्यालय के बड़ा बाबू की मौत
लड़कों के बीच ऐसा दौड़ा छोटा बच्चा, लोगों ने जीतने वालों को नहीं देखा, हारकर भी जीत लिया दिल, Viral Video देख नहीं रुकेगी हंसी
Happy Maha Navami 2025 Wishes: इन बेहतरीन संदेशों के जरिए प्रियजनों को भेजें महानवमी की हार्दिक शुभकामनाएं