नई दिल्ली, 14 मई . भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने इस साल की शुरुआत में सिडनी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम टेस्ट के लिए रोहित शर्मा के कप्तान के रूप में पद छोड़ने के फैसले पर सवाल उठाया. इसे गलत कदम बताते हुए उन्होंने कहा कि समय गलत था और संकेत दिया कि अनुभवी सलामी बल्लेबाज ने उस समय टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना लिया होगा.
रोहित ने ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में संघर्ष किया था, जिसे भारत ने 3-1 से गंवा दिया था. उन्होंने पांच पारियों में सिर्फ 6.20 की औसत से रन बनाए थे. बल्ले से उनके संघर्ष का नतीजा यह हुआ कि कप्तान ने सिडनी में अंतिम टेस्ट के लिए खुद को बाहर कर दिया और जसप्रीत बुमराह को बागडोर सौंप दी, जिन्होंने पर्थ में सीरीज के पहले मैच में भारत को 295 रनों से जीत दिलाई थी.
“जब रोहित ने सिडनी में अपनी बल्लेबाजी फॉर्म और टीम को जीत की जरूरत का हवाला देते हुए खुद को शुरुआती एकादश से हटा लिया था, तो हमें अजीब सा अहसास हुआ था. मुझे लगा था कि हमें उस महत्वपूर्ण मैच में एक कप्तान की जरूरत है.
“जसप्रीत बुमराह को स्टैंड-इन कप्तान नियुक्त किया गया था, लेकिन वह भी मैच पूरा नहीं कर सके, इसलिए सवाल उठे कि ठीक है, फॉर्म ठीक नहीं है, लेकिन आप कप्तान भी हैं. कैफ ने से कहा, “मुझे लगा कि उस समय यह सही फैसला नहीं था, लेकिन मुझे लगता है कि उन्होंने शायद उसी समय संन्यास लेने का फैसला कर लिया होगा.”
रोहित ने पिछले सप्ताह लाल गेंद के प्रारूप से संन्यास की घोषणा की, जिससे उनका टेस्ट करियर समाप्त हो गया, जिसकी शुरुआत 2013 में कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू पर शतक के साथ हुई थी, जिसमें उन्होंने 67 टेस्ट में 40.57 की औसत से 4,301 रन बनाए, जिसमें 12 शतक और 18 अर्द्धशतक शामिल हैं. रोहित ने 24 टेस्ट में भारत का नेतृत्व किया, जिसमें से 12 जीते और नौ हारे. जून 2024 में, रोहित ने टी20आई से संन्यास की घोषणा की, जब भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात रनों से हराकर 2024 पुरुष टी20 विश्व कप जीता.
रोहित द्वारा टेस्ट से संन्यास की घोषणा के साथ, शुभमन गिल अगले टेस्ट कप्तान बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं, क्योंकि अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति का लक्ष्य टीम में कुछ नए खिलाड़ियों को शामिल करना है.
–
आरआर/
You may also like
गूगल का AI धमाका: जेमिनी अब घड़ियों, टीवी और कारों में भी देगा स्मार्ट अनुभव
नक्सलियों पर कहर: कुर्रागुट्टालू में सुरक्षाबलों ने 31 को मार गिराया
भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 500 अंक उछला, निफ्टी 24700 के पार
ग्रेटर नोएडा : शिव नादर यूनिवर्सिटी के पास लेबर कैंप में भीषण आग, शॉर्ट सर्किट बनी वजह
धर्मशाला मैच रद्द होने के बाद डीसी खिलाड़ियों में फ्रेजर-मैकगर्क को सबसे ज्यादा झटका लगा था : यंग