देवघर, 22 सितंबर . Jharkhand के देवघर जिला अंतर्गत मधुपुर बाजार में Monday दोपहर हथियारबंद अपराधियों ने बैंक डकैती की बड़ी वारदात को अंजाम दिया. अपराधियों ने शहर के राजबाड़ी रोड स्थित एचडीएफसी बैंक शाखा में धावा बोलकर लाखों रुपए कैश और बड़ी मात्रा में जेवरात लूट लिए.
संभावना जताई जा रही है कि लूट एक करोड़ रुपए से भी ऊपर की हो सकती है. दोपहर लगभग 12:45 बजे से 1 बजे के बीच हुई इस वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दो अपराधी हेलमेट और बुर्का पहनकर बैंक में दाखिल हुए. इसके तुरंत बाद चार और अपराधी अंदर घुस आए. उन्होंने हथियार दिखाकर कर्मचारियों और ग्राहकों को अपने कब्जे में ले लिया. सभी के मोबाइल फोन छीन लिए गए और विरोध करने पर बैंककर्मियों और ग्राहकों के साथ मारपीट भी की गई.
इसके बाद अपराधियों ने बैंक के काउंटर और ग्राहकों के पास मौजूद नकदी, सोने के सिक्के और अन्य कीमती सामान बैग में भर लिए.
बताया जा रहा है कि अपराधियों ने बैंक के लॉकर खुलवाकर बड़ी मात्रा में जेवरात भी बटोर लिए. करीब 20 मिनट तक अपराधी बैंक के अंदर लूटपाट मचाते रहे. वारदात को अंजाम देने के बाद वे बैंक का शटर बाहर से बंद कर फरार हो गए. जब तक लोगों को इसकी भनक लगी, अपराधी घटनास्थल से निकल चुके थे.
घटना की सूचना मिलते ही मधुपुर थाना Police, एसडीपीओ और इंस्पेक्टर इंचार्ज मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की. इसके बाद देवघर एसपी कुमार सौरभ भी बैंक पहुंचे. उनकी देखरेख में Police की विशेष टीम बनाई गई है, जो आसपास लगे cctv कैमरों की फुटेज खंगाल रही है.
Police का कहना है कि अपराधियों की जल्द पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी. Police ने पूरे इलाके में नाकाबंदी कर दी है और अपराधियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
बैंक प्रबंधन और Police की ओर से लूटी गई कुल राशि की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन, शुरुआती अनुमान के अनुसार, लूटी गई रकम और जेवरात की कुल कीमत एक करोड़ से ज्यादा हो सकती है.
इस सनसनीखेज वारदात ने जिले में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
–
एसएनसी/एबीएम
You may also like
चूहा हो या छिपकली मक्खी हो या` मच्छर चींटी हो या कॉकरोच। बिना ज़हर और खर्चे के तुरंत जायेंगे भाग आज ही अपनाये ये आसान नुस्खा
पति की दरिंदगी ने की हदें पार।` दान्तों से काट डाला पत्नी के शरीर का ये हिस्सा 16 टांकों के बाद टूटी चुप्पी और दर्ज कराई रिपोर्ट
सिकल सेल और क्षय रोग के लक्षण दिखने पर करवाएं तुरंत जाँच : राज्यपाल पटेल
भोपालः वन विहार में वन्य जीव संरक्षण के लिये हुई रन फॉर वाइल्ड लाइफ
यहाँ बच्चा गौरा पैदा हो तो मिलती` हैं दर्दनाक सजा काली संतान के लिए महिलाएं पीती हैं ये चीज