जामनगर, 15 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi 17 सितंबर को अपना 75वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं. इस अवसर पर ‘सेवा सप्ताह’ के तहत 21 सितंबर को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की ओर से मैराथन का आयोजन किया जा रहा है.
Prime Minister Narendra Modi के 75वें जन्मदिन के मौके पर पूरे India में 75 मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया है, जिनमें से सबसे अधिक मैराथन उत्तर प्रदेश और Gujarat के 10 शहरों में आयोजित की जा रही हैं.
Gujarat में मैराथन दौड़ का आयोजन Ahmedabad, बड़ौदा, राजकोट, भावनगर, सूरत, गांधीनगर, वलसाड, आणंद, जूनागढ़, जामनगर में किया जा रहा है. प्रत्येक दौड़ में 10,000 लोग भाग लेंगे. मैराथन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशा मुक्त और देश को फिट बनाना है.
Gujarat स्तर पर पार्थिव पटेल इस मैराथन के ब्रांड एम्बेसडर हैं, जबकि जामनगर में होने वाली मैराथन के लिए सौराष्ट्र की अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान जय रावलिया और कॉमनवेल्थ गोल मेडलिस्ट जिल मकवाना को जामनगर स्तर पर ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है.
जामनगर शहर अध्यक्ष भाजपा बीनाबेन कोठारी ने से कहा, “17 सितंबर को पीएम मोदी का जन्मदिन है. इस अवसर पर पूरे India में 21 सितंबर को मैराथन दौड़ का आयोजन होगा. जामनगर में भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा ने इस पूरी जिम्मेदारी को संभाला है. हमारा निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस मैराथन में हिस्सा लें और नशामुक्त India अभियान के अंतर्गत युवाओं को नशे की लत से मुक्त कराने के मिशन में सहयोग करें.”
कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडलिस्ट जिल मकवाना ने कहा, “पीएम Narendra Modi के जन्मदिन पर पूरे देश में 75 मैराथन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें एक मैराथन जामनगर में होगी. इस मैराथन का मुख्य लक्ष्य India के युवाओं को नशे की लत से दूर रखते हुए उन्हें फिट बनाना है. “
सौराष्ट्र की अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान जय रावलिया ने कहा, “पीएम मोदी के जन्मदिन पर पूरे India में मैराथन का आयोजन किया जा रहा है. हम इसमें भाग ले रहे हैं. मेरी लोगों से अपील है कि वह भी इसमें अपना योगदान दें.”
इस मैराथन के लिए पंजीकरण कराने वाले प्रत्येक व्यक्ति को एक टी-शर्ट दी जाएगी. मैराथन 21 सितंबर की सुबह 5 बजे लालबंगला सर्कल से शुरू होगी.
–
आरएसजी
You may also like
सिर्फ 5 मिनट में नींद` आयेगी वो भी बिना दवाँ के बस अपनी कलाई के इस बिंदु को दबाएँ और फिर देखे कमाल जरूर पढ़े और शेयर करे
Pitru Paksha 2025: गया जी में श्राद्ध कर्म के बाद घर आकर करेंगे ये काम तभी श्राद्ध होगा फलित
ITR डेडलाइन एक दिन बढ़ी! आज रात तक फाइल न किया तो 5000 का झटका, जल्दी चेक करें
Video: 'पापा नहीं मानेंगे' कहकर मना करती रही लड़की, फिर भी चलती ट्रेन में लड़के ने भर दी प्रेमिका की मांग, वीडियो वायरल
सावधान: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नकली वीडियो से करोड़ों की ठगी, Deepfake जाल में फंसे निवेशक