Next Story
Newszop

गुजरात के सभी शहर नंबर-1 बनेंगे : महापौर प्रतिभा जैन

Send Push

New Delhi, 17 जुलाई . Ahmedabad की महापौर प्रतिभा जैन ने Thursday को केंद्र सरकार के ‘स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25’ के तहत ‘सुपर स्वच्छ लीग’ श्रेणी में 10 लाख से अधिक आबादी वाले बड़े शहरों में Ahmedabad को स्वच्छता के लिए पहला स्थान मिलने पर खुशी जाहिर की.

उन्होंने कहा कि सिर्फ Ahmedabad ही नहीं बल्कि गुजरात के सभी शहर नंबर-1 बनेंगे. से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मुझे बेहद खुशी है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के द्वारा Ahmedabad शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है. अनेक लोगों के समर्थन और सहयोग से हम यह पुरस्कार प्राप्त करने में सफल हुए हैं. मुझे आशा है कि न केवल Ahmedabad, बल्कि गुजरात के सभी शहर नंबर एक स्थान पर बने रहेंगे और समग्र रूप से गुजरात देश में नंबर एक होगा.

महापौर ने कहा कि जो अवॉर्ड हमें दिया गया है. इसके पीछे हम लोगों ने काफी मेहनत की है. वेस्ट मैनेजमेंट का पूरा ध्यान रखा गया है. लोगों की भागीदारी भी इसमें बहुत ही महत्वपूर्ण है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का नियमित तौर पर मार्गदर्शन भी इसके पीछे एक मुख्य कारण है. हम लगातार यह प्रयास करते रहेंगे कि अपने शहर को स्वच्छ रखें और हर साल हमें स्वच्छ शहर के लिए अवॉर्ड दिया जाए.

वहीं सूरत के मेयर दक्षेश मवानी ने कहा कि पिछले साल, सूरत ने इंदौर के साथ स्वच्छता सर्वेक्षण में शीर्ष स्थान हासिल किया था. इस बार भी पहला स्थान हासिल किया है. सूरत के सभी सफाई कर्मचारियों, निवासियों और स्वच्छता के लिए प्रतिबद्ध संगठनों की कड़ी मेहनत और निरंतर प्रयासों के कारण, हमने सरकारी सहयोग से यह उपलब्धि हासिल की है. पीएम मोदी, गुजरात के Chief Minister के नेतृत्व में हम लगातार स्वच्छता को लेकर काम कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि सूरत के 30 साल के इतिहास पर गौर करे तो यहां पर कभी एक बीमारी फैलने से कोई रहना नहीं चाहता था. सूरत ने अपनी छवि को बदलने के लिए कई पहल किए. देश में पहली बार रात्रि को सफाई अभियान शुरू किया गया. डोर टू डोर कचरा कैंपेन शुरू हुआ.

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में सूरत आज वहां से यहां तक पहुंचा है.

डीकेएम/जीकेटी

The post गुजरात के सभी शहर नंबर-1 बनेंगे : महापौर प्रतिभा जैन first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now