Top News
Next Story
Newszop

नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता का आरोप, 'क्रेडिट लेने के लिए सीएम आतिशी ने की झूठी प्रेस कॉन्फ्रेंस'

Send Push

नई दिल्ली, 16 अक्टूबर . राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 1,731 कच्ची कॉलोनियों में बिजली कनेक्शन के लिए अब एनओसी की जरूरत नहीं होगी. बिजली कनेक्शन के लिए एनओसी की बाध्यता को हटा लिया गया है.

अब आसानी से लोग बिजली कनेक्शन ले सकेंगे. इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी. लेकिन, कच्ची कॉलोनियों में एनओसी की बाध्यता खत्म कराने को लेकर दिल्ली सरकार और भाजपा आमने सामने आ गई है. दरअसल, मुख्यमंत्री आतिशी ने बुधवार को बताया कि 1,731 कच्ची कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को बिजली कनेक्शन और मीटर के लिए किसी भी तरह के एनओसी की जरूरत नहीं होगी. इस बारे में डिस्कॉम को आदेश दिया गया है.

दिल्ली विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री आतिशी ने झूठ बोलकर इसका श्रेय लेने की कोशिश की है. लोगों की मांग पर एलजी ने 1 अक्टूबर को एनओसी का प्रावधान खत्म करने का आदेश दिया. एनओसी की बाध्यता खत्म होने के बाद लोगों को बिजली कनेक्शन भी मिलने लगे हैं.

लेकिन, 15 दिन बाद क्रेडिट लेने के लिए आज मुख्यमंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. गुप्ता ने कहा, “जब एनओसी की बाध्यता थी तो दिल्ली सरकार ने एनओसी हटाने को लेकर काम नहीं किया. सरकार ने इसके लिए धरना-प्रदर्शन नहीं किया. इस समस्या का संज्ञान भाजपा ने लिया. इस संबंध में भाजपा के सात सांसद एलजी से मिले और उन्हें इस समस्या से अवगत कराया. पूरी दिल्ली जानती है कि आम आदमी पार्टी का क्रेडिट चोरी में इतिहास रहा है. जनता बहुत समझदार है. इसका हिसाब आपसे जरूर लेगी.”

नेता प्रतिपक्ष ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, “दिल्ली की जनता को हर कदम पर ठगने वाले केजरीवाल और उनकी गैंग को यह पता चल गया है कि अब चुनाव का समय है. जनता उनसे हिसाब मांगेगी, अब जब उन्हें मालूम है कि उनकी सरकार जाने वाली है तो केजरीवाल एक बार फिर से दिल्ली की जनता को डराने पर उतारू हो गए हैं. भाषणों में कह रहे हैं कि हमने जो आपके लिए मुफ्त योजना शुरू की, भाजपा सरकार सब हटा देगी. यही डर बता रहा है कि उन्हें अपनी हार का अभी से अंदाजा हो गया है. लेकिन जनता समझदार है वह फर्जी झांसों में नहीं आने वाली.”

डीकेएम/एकेजे

The post first appeared on .

You may also like

Loving Newspoint? Download the app now