सना, 26 सितंबर . यमन के हूती समूह ने Thursday रात इजरायल पर मिसाइल दागी. इसके बाद बेन गुरियन हवाई अड्डे पर हवाई यातायात अस्थायी रूप से रोक दिया गया. जान बचाने के लिए हजारों इजरायली लोगों को शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा.
Friday को हूती द्वारा संचालित अल-मसीरा टीवी पर प्रसारित एक बयान में, हूती सैन्य प्रवक्ता याह्या सरिया ने कहा कि Thursday रात दक्षिणी तेल अवीव के जाफा क्षेत्र में एक ‘संवेदनशील लक्ष्य’ की ओर हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल दागी गई.
यह मिसाइल हमला गाजा पट्टी के फिलिस्तीनी क्षेत्र पर इजरायल के अटैक और यमन की राजधानी सना पर कुछ घंटे पहले हुए इजरायली हवाई हमलों के जवाब में किया गया था.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सरिया ने चेतावनी दी कि बाब अल-मंडेब जलडमरूमध्य और लाल सागर के संकरे पानी से गुजरने वाले सभी वाणिज्यिक और सैन्य जहाजों को हूती बलों को अपनी पहचान बतानी होगी. ऐसा नहीं करने पर उन पर हमला किया जाएगा.
Thursday रात एक बयान में इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने कहा कि हवाई रक्षा प्रणालियों ने यमन में हूतियों द्वारा दागी गई एक मिसाइल को रोक दिया.
यह हमला Thursday शाम सना में हूती ठिकानों पर इजरायल के कई हवाई हमलों के कुछ घंटों बाद हुआ, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई और 142 लोग घायल हो गए.
आईडीएफ ने कहा कि सना पर हमले दक्षिणी इजरायली शहर ईलात पर 25 सितंबर को हूती ड्रोन हमले के जवाब में किए गए, जिसमें 20 लोग घायल हो गए थे.
Governmentी प्रसारक कान के अनुसार, ड्रोन एक बड़े समुद्र तट परिसर में फटा था. इजरायल की वायु रक्षा प्रणाली ने ड्रोन को रोकने का दो बार प्रयास किया, लेकिन असफल रही थी. यह हमला यहूदी नववर्ष रोश हशाना के दौरान हुआ था, जब ईलात में इजरायली पर्यटकों की भीड़ थी.
राजधानी सना सहित उत्तरी यमन के अधिकांश हिस्से पर नियंत्रण रखने वाले हूती नवंबर 2023 से इजरायल पर मिसाइल और ड्रोन हमले कर रहा है और लाल सागर में इजरायल से जुड़े जहाजों को निशाना बना रहा है.
–
वीसी/एबीएम
You may also like
मुंबई : पिछले नौ महीनों में दो हजार से ज्यादा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार
स्वच्छता अब हमारे जीवन का हिस्सा: डॉ. जितेंद्र सिंह
240 घंटे की रेड, पैसे गिनते-गिनते थक गए अधिकारी! ₹351.8 करोड़ कैश ने मचाया हड़कंप, जानें पूरा मामला
कोरबा में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर सम्मान समारोह आयोजित
कोरबा : गांधी के स्वदेशी संदेश के साथ लाल मैदान पर लगाई गई खादी एवं हस्तनिर्मित वस्त्रों की प्रदर्शनी