भुवनेश्वर, 4 नवंबर . Odisha के प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट और पद्मश्री से सम्मानित सुदर्शन Patnaयक ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. उन्होंने बालीयात्रा 2025 के अवसर पर नारियल और रेत से बनी दुनिया की सबसे बड़ी रेत कलाकृति तैयार कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है.
यह कलाकृति पारंपरिक नाव के आकार में बनाई गई है, जिसका आकार 50 फीट लंबा और 30 फीट चौड़ा है. इसे सुदर्शन Patnaयक ने डायन ग्रुप के सहयोग से महज छह घंटे में तैयार किया.
इस अनोखी कलाकृति में 240 टन रेत, 12,000 नारियल और 1,100 दीयों का इस्तेमाल किया गया है. नारियल और दीयों से सजी यह कलाकृति न केवल कला का उत्कृष्ट नमूना है, बल्कि Odisha की समृद्ध समुद्री परंपरा और बालीयात्रा पर्व की सांस्कृतिक विरासत को भी जीवंत रूप में प्रदर्शित करती है.
सुदर्शन Patnaयक ने से बातचीत के दौरान कहा कि Odisha की ऐतिहासिक बालीयात्रा में नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है जो 4 हजार सुपारी से कलाकृति बनाई है. बालीयात्रा में घूमने के लिए बहुत सारे लोग आते हैं. यह Odisha का सबसे बड़ा यात्रा होता है. यह लोगों के लिए नया और अनोखी कलाकृति है.
इससे पहले, सुदर्शन Patnaयक ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 2 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका को फाइनल मुकाबले में हराकर पहली बार आईसीसी वनडे महिला विश्व कप का खिताब अपने नाम करने पर भारतीय टीम को बधाई देने के लिए बल्ले तथा गेंद की एक कलाकृति बनाई है.
–
एएसएच/डीकेपी
You may also like

Prayagraj Magh Mela 2026 : माघ मेला 2026 में कौन-सा पर्व कब पड़ेगा, जानें माघ मास के पर्वों का महत्व

वोटिंग से ठीक पहले NDA को झटका, BJP विधायक ललन कुमार ने थामा RJD का दामन,तेजस्वी यादव की मौजूदगी में ली सदस्यता

Vande Bharat Train: रफ्तार के नाम पर धोखा, रेल यात्री चुका रहे दोगुना दाम-स्पीड मिल रही आधी

पाकिस्तान में अब होगा सिविल-मिलिट्री रूल, शहबाज सरकार बदलने जा रही संविधान, असीम मुनीर करेंगे देश पर राज!

उत्तर प्रदेश: माफिया के कब्जे से मुक्त कराई जमीन वापस लौटाई गई, दिनेश शर्मा ने योगी सरकार को सराहा




