मुंबई, 8 मई . राजकुमार राव और वामिका गब्बी की अपकमिंग फिल्म ‘भूल चूक माफ’ की रिलीज डेट को लेकर निर्माताओं ने बड़ा फैसला लिया है. भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए यह फिल्म अब सिनेमाघरों पर नहीं, बल्कि ओटीटी पर रिलीज की जाएगी. इस बात की जानकारी मेकर्स ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी.
मैडॉक फिल्म्स ने गुरुवार को ‘इंस्टाग्राम’ पोस्ट पर लिखा, “हाल ही में हुईं घटनाओं और पूरे देश में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर, मैडॉक फिल्म्स और अमेजन एमजीएम स्टूडियोज ने अपनी पारिवारिक मनोरंजन फिल्म ‘भूल चूक माफ’ को 16 मई को सीधे प्राइम वीडियो पर रिलीज करने का फैसला किया है. हम लोग इस फिल्म का जश्न सबके साथ सिनेमाघरों में मनाने को उत्सुक थे, लेकिन देश पहले है, जय हिंद.”
फिल्म का निर्माण दिनेश विजन की कंपनी ‘मैडॉक फिल्म्स’ के बैनर तले किया गया है. फिल्म में तनिष्क बागची ने संगीत दिया है, वहीं इरशाद कामिल ने गाने लिखे हैं.
फिल्म के निर्देशक करण शर्मा ने के साथ खास बात की और राजकुमार-वामिका के साथ काम करने के अनुभव को भी साझा किया. उन्होंने कहा कि उनकी वजह से फिल्म में जान आ गई. उनकी एक्टिंग और मौजूदगी ने फिल्म को और भी बेहतर और खास बना दिया.
से बात करते हुए निर्देशक ने कहा, “जब मैंने कहानी लिखी, तब मैंने केवल उसकी बुनियाद तैयार की थी. लेकिन उस पर जो गहराई और बाकी खूबसूरत चीजें जुड़ी, वो राजकुमार और वामिका समेत फिल्मों में मौजूद कलाकारों की वजह से हुआ. निर्देशक, अभिनेता और पूरी टीम ने एक मिलकर यह काम किया है.
करण ने आगे कहा, “फिल्म सिर्फ एक इंसान की मेहनत से नहीं बनती. जब पूरी टीम मिलकर, एक सोच और एक लक्ष्य पर काम करती है, तभी रिजल्ट अच्छा आता है. सिर्फ एक इंसान कहे कि ‘मैंने सब किया’, ये सही नहीं होता. अगर कलाकारों ने अपनी मेहनत और योगदान न दिया होता, तो यह फिल्म वैसी नहीं बन पाती जैसी बनी है.”
–
पीके/एएस
The post first appeared on .
You may also like
05 का धमाका : सिर्फ ₹35,000 में आया फोल्डेबल फोन, 3MP सेल्फी कैमरे के साथ देखिए इसके जबरदस्त फीचर्स! ˠ
IPL 2025- IPL 2025 में जानिए कौनसी टीम हैं पॉइन्ट्स टेबल में ऊपर, आइए जनते हैं पूरी डिटेल्स
operation vermilion : 'ऑपरेशन सिंदूर' अभी भी जारी है; भारत ने पाकिस्तान की वायु रक्षा प्रणाली नष्ट कर दी
मुझे याद है 2013 में... रोहित शर्मा के लिए सचिन तेंदुलकर ने दिल खोलकर रख दिया, टेस्ट रिटायरमेंट पर लिखा खास मैसेज
Rohingya Refugees Deportation Case : रोहिंग्या शरणार्थियों के निर्वासन मामले में सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी, कहा-विदेशी हैं, तो निर्वासित किया जाना चाहिए