रांची/बोकारो, 9 मई . भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद उत्पन्न हालात के मद्देनजर झारखंड में भी सुरक्षा को लेकर पुलिस-प्रशासन सहित सार्वजनिक एवं निजी संस्थानों की सभी एजेंसियां अलर्ट मोड में हैं.
केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों, एयरपोर्ट, औद्योगिक प्रतिष्ठानों और सार्वजनिक स्थलों पर पेट्रोलिंग और निगरानी बढ़ा दी गई है. सरकारी एवं निजी क्षेत्र के कार्यालयों एवं वर्कशॉप के लिए एडवाइजरी जारी की गई है और सभी कर्मचारियों को आपात स्थिति में बचाव के उपायों से अवगत कराया गया है.
रांची के सदर अनुमंडलाधिकारी के आदेश पर शहर के कई महत्वपूर्ण जगहों पर निषेधाज्ञा लागू की गई है. सीएम आवास, हाईकोर्ट, विधानसभा, एचईसी, प्रोजेक्ट भवन और नेपाल हाउस सहित कई प्रमुख स्थानों के आसपास 4 जुलाई या अगले आदेश तक निषेधाज्ञा लागू रहेगी.
इस दौरान किसी भी प्रकार के धरना प्रदर्शन, रैली या जुलूस बिना अनुमति के नहीं निकलेगा. किसी भी प्रकार का हथियार जैसे बंदूक, तलवार, तीर-धनुष इत्यादि लेकर चलने की सख्त मनाही की गई है और बिना किसी अनुमति के लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर रोक रहेगी.
रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से यात्रा करने वालों को फ्लाइट के निर्धारित वक्त से तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचने की सलाह दी गई है, ताकि सघन सुरक्षा जांच के दौरान किसी तरह की अफरा-तफरी का सामना न करना पड़े.
बोकारो स्टील प्लांट में सीआईएसएफ की ओर से सुरक्षा के इंतजाम सख्त कर दिए गए हैं. वरीय अधिकारियों ने जवानों को सभी गेटों पर गेट पास की सघन जांच करने का आदेश दिया है. अब प्लांट के किसी भी गेट से बिना वैध पास और पहचान के किसी को भी एंट्री नहीं दी जाएगी. न सिर्फ प्लांट के मुख्य गेट, बल्कि सभी कार्यालयों के प्रवेश द्वारों पर भी चेकिंग की जाएगी.
बोकारो स्टील प्लांट के प्रवक्ता ने कहा है कि प्लांट की सुरक्षा के मद्देनजर सीआईएसएफ ने एहतियाती कदम उठाए हैं. उन्होंने सभी कर्मियों से नए सुरक्षा नियमों का पूरी तरह पालन करने की अपील की है.
–
एसएनसी/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
अमृतसर, पठानकोट और श्रीनगर में भी एक के बाद एक कई धमाके, जम्मू और पुंछ में स्थिति तनावपूर्ण
Pakistan Economy: टूट गई है पाकिस्तान की कमर... कोई नहीं है साथ, असीम मुनीर कैसे बना मुल्क का सबसे बड़ा विलेन?
मोटी बीवियों के पति रहते हैं ज्यादा खुश. वज़ह जानकर चौंक जायेंगे आप ˠ
गधे का आईने में खुद को देखना बना मजेदार वीडियो
इस मदर्स डे पर मां के लिए बनाएं इमरजेंसी फंड, एक अनमोल तोहफा जो मुसीबत में आएगा काम