Bhopal , 22 सितंबर . नवरात्रि महोत्सव के दौरान Bhopal में गरबा आयोजनों में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए BJP MP आलोक शर्मा ने बताया है कि गरबा पंडालों में आधार कार्ड चेक कर प्रवेश दिया जाएगा.
BJP MP ने कहा कि गरबा सनातनियों का है और इसमें गैर-हिंदुओं को जाने की क्या जरूरत है. उन्होंने कहा कि गरबा के आयोजन में आधार कार्ड की जांच के बाद ही लोगों को प्रवेश देंगे.
BJP MP ने से बातचीत की. उन्होंने कहा कि स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि गरबा पंडालों में प्रवेश के लिए आधार कार्ड का सत्यापन अनिवार्य होगा. उन्होंने गैर-हिंदुओं के प्रवेश को लव जिहाद का खतरा बताते हुए कहा कि तिलक-चंदन, कलावा और ड्रेस कोड की जांच होगी. यदि कोई गैर-हिंदू आता है, तो जनता ही उसका फैसला करेगी.
यह बयान Bhopal के गरबा पंडालों के बाहर लगे जिहादियों के प्रवेश वर्जित पोस्टरों के बाद आया है.
उन्होंने कहा कि इस बार गरबा उत्सव समिति ने निर्णय लिया है कि आधार कार्ड सत्यापित करने के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. जो दूसरे धर्म के अनुयायी हैं, उनका इस आयोजन में क्या काम? उनको इस आयोजन में आना भी नहीं चाहिए. और इस बार सख्त गाइडलाइंस बनाई गई हैं, जिसमें गरबा समिति आयोजकों द्वारा बाहर निरीक्षण के लिए टीमें तैनात की जाएंगी. गरबा में आने वाले सभी लोगों को कलावा पहनाया जाएगा, तिलक-चंदन लगाया जाएगा और ड्रेस कोड भी देखी जाएगी. जो दूसरे धर्म से हैं, अगर कोई वहां पर आता है, तो उनका फैसला जनता करेगी.
उन्होंने आयोजकों से वीडियो रिकॉर्डिंग और आईडी चेक की व्यवस्था करने की अपील की.
GST रिफॉर्म को लेकर BJP MP ने कहा कि Chief Minister मोहन यादव ने GST बचत उत्सव के अंतर्गत Monday को चौक बाजार में व्यापारियों एवं उपभोक्ताओं के साथ संवाद कर पीएम मोदी के नेतृत्व में India Government द्वारा किए गए ऐतिहासिक GST रिफॉर्म्स पर चर्चा की.
इस दौरान Chief Minister ने खादी से निर्मित कपड़े खरीद कर ऑनलाइन पेमेंट किया एवं व्यापारियों को निवेदन किया कि टैक्स में जो संशोधन हुआ है, वो उपभोक्ता तक पहुंचे और दुकानों में स्वदेशी सामान बिके. लोगों से स्वदेशी अपनाने की अपील भी की गई.
–
डीकेएम/एएस
You may also like
कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! ड्रेस भत्ते में हुआ ये बदलाव, जानें पूरी डिटेल
ट्रेन में फंसाई दुल्हन, 1 लाख में` किया सौदा और… बनारस में दूल्हे के साथ मिलकर अल्ताफ कर गया कांड
Free Scooty Yojana 2025: क्या आप भी पा सकते हैं मुफ्त स्कूटी? अभी चेक करें अपनी पात्रता!
Swift, Baleno से लेकर Ertiga, Fronx तक, गाडियों की डिमांड को पूरा करने के लिए कंपनी ने बढ़ाया प्रोडक्शन
संडे ऑन साइकिल : विश्व शिक्षक दिवस पर खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने दिया फिटनेस का संदेश