New Delhi, 7 अक्टूबर . डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विद्यालय President संपदा के क्रिकेट मैदान में Tuesday को 54वीं केंद्रीय विद्यालय संगठन राष्ट्रीय स्तर क्रिकेट प्रतियोगिता (अंडर-14-बालिका वर्ग) का आगाज हो गया है. इस प्रतियोगिता का आयोजन 7-11 अक्टूबर के बीच किया जाएगा.
इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर दिल्ली संभाग के केंद्रीय विद्यालय संगठन के उपायुक्त सरदार सिंह चौहान ने दिल्ली संभाग के केंद्रीय विद्यालय संगठन के सहायक आयुक्त केसी मीणा की उपस्थिति में ‘स्पोर्ट्स मीट ओपन’ की घोषणा की. इस दौरान मंच पर निर्णायक गण एवं विभिन्न संभागों से आए हुए गणमान्य भी उपस्थित रहे.
मुख्य अतिथि सरदार सिंह चौहान ने उद्घाटन समारोह में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा, “यह प्रतियोगिता केवल एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि नारी शक्ति, आत्मविश्वास और सामर्थ्य का जीवंत प्रतीक है. खेलों में बालिकाओं की बढ़ती भागीदारी हमारे देश के उज्ज्वल भविष्य का सुनहरा संकेत है.”
इस मौके पर प्राचार्या डॉ. चारू शर्मा ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा, “केंद्रीय विद्यालय संगठन का यह प्रयास सराहनीय है, जो देशभर के विद्यालयों से आई बालिकाओं को एक मंच पर लाकर उन्हें अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर देता है. मैं सभी प्रतिभागी छात्राओं से यही कहना चाहूंगी कि खेल को केवल प्रतिस्पर्धा के रूप में नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण और आत्म विकास के माध्यम के रूप में देखें. आपके हर रन, हर कैच और हर प्रयास में देश की उम्मीदें और भविष्य छिपा है.”
इसके साथ ही डॉ. चारू शर्मा ने सभी प्रतिभागियों को निष्पक्ष खेल भावना और श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी.
54वीं केंद्रीय विद्यालय संगठन राष्ट्रीय स्तर क्रिकेट प्रतियोगिता न केवल छात्राओं को अपने खेल कौशल को प्रदर्शित करने का अवसर देती है, बल्कि उनमें आत्मविश्वास, टीम भावना और अनुशासन का भी विकास करती है.
इस तरह की प्रतियोगिताओं से युवा खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धात्मक भावना जागती है. ऐसे टूर्नामेंट उन्हें भविष्य में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए तैयार करते हैं. इसके साथ ही, खेलों के जरिए शारीरिक फिटनेस और मानसिक सशक्तीकरण को भी बढ़ावा मिलता है.
–
आरएसजी/एएस
You may also like
जिद्दी से जिद्दी हल्दी के दाग कितने भी` गहरे क्यों न हो इन 5 उपायों से मीट जाएगा नामोनिशान
जशपुर: कलेक्टर ने फर्जी ठेका मामले में अधि श्री समूह पर कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश
वित्तीय प्रतिभाओं का संगम : आरआरयू ने विश्व निवेशक जागरूकता सप्ताह की शुरुआत की
सुप्रीम कोर्ट में राहुल गांधी की वोट चोरी मामले की SIT जांच की याचिका पर सुनवाई
नवनियुक्त जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष को जोरदार स्वागत