New Delhi, 16 अक्टूबर . दक्षिण-पश्चिम जिला Police की ऑपरेशन सेल ने किशनगढ़ क्षेत्र से दो अवैध अफ्रीकी प्रवासियों को हिरासत में लिया है. दोनों के पास वैध वीजा या यात्रा दस्तावेज नहीं थे. Police ने विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय, दिल्ली की मदद से उनके निर्वासन की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
हिरासत में लिए गए व्यक्तियों की पहचान इमैनुएल किडो ओबुह (35 वर्ष) और हैरिसन उमुन्ना (43 वर्ष), दोनों अकुमाज़ी उमुओचा, डेल्टा स्टेट, नाइजीरिया के निवासी के रूप में हुई है. Police उपायुक्त अमित गोयल (आईपीएस) ने बताया कि यह कार्रवाई जिले में अवैध प्रवास और अपराध पर नकेल कसने के लिए की गई थी.
Police को गुप्त सूचना मिली थी कि किशनगढ़ क्षेत्र में कुछ अवैध अफ्रीकी प्रवासी रह रहे हैं. इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम, जिसमें एसआई अनिल, एसआई छगन लाल, एचसी सुंदर, एचसी दीपक, एचसी संदीप, constable राजेश, constable मोहित और constable फरहान शामिल थे, ने तुरंत कार्रवाई की. इस ऑपरेशन की देखरेख एसीपी (ऑपरेशंस) विजयपाल तोमर ने की.
टीम ने संदिग्धों से पूछताछ की, जिन्होंने दावा किया कि वे पर्यटक या व्यावसायिक वीजा पर India आए थे. हालांकि, उन्होंने पासपोर्ट या वीजा खो देने की बात कही. नाइजीरिया उच्चायोग और आव्रजन विभाग से सत्यापन के बाद पता चला कि दोनों 2010 में India आए थे और कभी वापस नहीं लौटे. उनके मोबाइल फोन की जांच में पासपोर्ट और नाइजीरियाई पहचान पत्र की प्रतियां मिलीं. पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे दिल्ली, गुरुग्राम और नोएडा में हाउसकीपिंग का काम करते थे.
Police ने सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद एफआरआरओ के सहयोग से निर्वासन प्रक्रिया शुरू की. यह कार्रवाई दक्षिण-पश्चिम जिला Police की अवैध प्रवास के खिलाफ सख्त नीति और कानून के शासन के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है. Police ने जिले में ऐसी गतिविधियों पर नजर रखने और अपराध रोकने के लिए समर्पित टीमें तैनात की हैं.
–
एसएचके/डीएससी
You may also like
जेईसीसी प्रदर्शनी में तकनीकी सत्रों की धूम, एआई और नवीन कानूनों पर मंथन जारी
सिक्किम में ड्राइवर्स काउंसिल ने एनएच-10 की मरम्मत में देरी पर जताई चिंता
Dhanteras Vastu : धनतेरस पर अपनाएं ये रहस्यपूर्ण उपाय, धन और स्वास्थ्य दोनों बढ़ाएं
वीडियो देखकर कांप जाएंगे आप! मौत को खुलेआम न्योता दे रहा ये शख्स, लोग बोले- 'ऐसे स्टंट से पहले दो बार सोच ले भाई'
मां के प्रेमी को बेटी ने लगाया फोन बोली- 'रात` में आऊंगी तेरे घर तैयार रहना आगे जो हुआ सुनकर पूरे इलाके में मचा हड़कंप