पटना, 4 जुलाई . सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम की ओर से बिहार चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनता दल(राजद) के मुखिया लालू प्रसाद यादव को पत्र लिखे जाने पर जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता नीरज कुमार ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि राजद का दरवाजा बिना लाभ लिए किसी के लिए नहीं खुलता है. ओवैसी को इस बात की जानकारी होनी चाहिए.
बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम इंडी अलायंस के साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाहती है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान की ओर से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू यादव को पत्र भेजकर गठबंधन में शामिल किए जाने की बात कही गई है. ओवैसी की पार्टी की ओर से राजद सुप्रीमो को मिले इस पत्र पर बिहार में सियासत तेज हो गई है.
जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता नीरज कुमार ने ओवैसी पर तंज कसते हुए कहा कि कल तक कहते थे कि राजद ने हमारे 4 विधायकों को तोड़ा. 40 सीट जीतने का दावा करने वाली पार्टी अब लालू प्रसाद यादव की शरण में है. समय बदल रहा है, कल तक जिसे गाली दे रहे थे आज उसी से गले लगाना चाहते हैं.
नीरज कुमार ने समाचार एजेंसी से बातचीत की. उन्होंने कहा कि ओवैसी को यह पता होना चाहिए कि बिना किसी लाभ के लालू प्रसाद यादव किसी पार्टी के लिए अपने दरवाजे नहीं खोलते हैं. बिहार का मुसलमान जानता है कि नीतीश कुमार की सरकार में वह सुरक्षित हैं. यहां के मुसलमानों ने लालू प्रसाद यादव का कार्यकाल भी देखा है, जब सीतामढ़ी में 48 मुसलमानों को मार दिया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. उनके कार्यकाल में 12 सांप्रदायिक दंगे हुए. नीतीश कुमार के 20 साल के शासन में ऐसी व्यवस्था स्थापित की गई कि अगर कोई अल्पसंख्यकों को बुरी नजर से देखेगा तो उससे कानून सख्ती से हिसाब लेगा.
बिहार में इंडी अलायंस के साथ गठबंधन पर ओवैसी ने कहा कि अभी कुछ भी कहना थोड़ी जल्दबाजी होगी. हमारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बात कर रहे हैं. एक चीज साफ है कि हमारी पार्टी पूरी ताकत के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी.
–
डीकेएम/जीकेटी
You may also like
मल्लिकार्जुन खड़गे ने तेलंगाना में कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा की
शुभमन गिल की सफलता के पीछे युवराज का हाथ : योगराज सिंह
पुरी नगर निगम बनने को तैयार, संबित पात्रा ने 'डबल इंजन सरकार' का जताया आभार
शुभमन ने अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया : ज्वाला सिंह
अलमाटी बांध की ऊंचाई बढ़ाने का विरोध करेगी महाराष्ट्र सरकार : मंत्री विखे पाटिल