मुंबई, 7 जुलाई . अभिनेत्री कविता बनर्जी, जो इस समय टीवी शो ‘दिव्य प्रेम: प्यार और रहस्य की कहानी’ में कर्ण मोहिनी के रूप में नजर आ रही हैं, उन्होंने बताया कि उन्हें विलेन के रूप में टाइपकास्ट होने का डर नहीं है.
अभिनेत्री ने बताया कि उन्हें विलेन का रोल अदा करना काफी चुनौतीपूर्ण लगता है. उन्होंने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो, अगर आपने भारतीय टीवी को देखा है, तो आप जानते होंगे कि एक्टर्स को कितनी जल्दी एक खास इमेज दे दी जाती है. अगर आप दो शो में लगातार विलेन का रोल निभा चुके हैं, तो लोग आपको ‘विलेन एक्टर’ कहने लगते हैं.
कविता ने कहा कि अगर आप पॉजिटिव से निगेटिव रोल में जाते हैं, तो यह टैग इतना नहीं लगता. लेकिन अगर आप अपने करियर की शुरुआत नेगेटिव किरदारों से करते हैं, तो लोग आपको एक ‘विलेन एक्टर’ कहने लगते हैं.
अभिनेत्री ने शो में अपने किरदार पर बात करते हुए बताया कि उनका कर्ण मोहिनी सिर्फ एक सामान्य विलेन का रोल नहीं है, वह एक बड़ा, भव्य और शक्तिशाली किरदार है.
एक खास इमेज में बंधने के बारे में पूछे जाने पर कविता ने कहा, “मुझे टाइपकास्ट होने का डर नहीं है. सच कहूं तो, नॉर्मल पॉजिटिव रोल निभाने की तुलना में विलेन का रोल निभाना काफी चुनौतीपूर्ण होता है. वहीं, असल जिंदगी में, मैं एक खुशमिजाज और बिंदास इंसान हूं और मुझे ऐसे रहना पसंद है.”
उन्होंने कहा कि उन्हें अलग-अलग तरह के किरदारों को करना पसंद है. उनके लिए एक्टिंग का मतलब ही उन चीजों को करना है जो वह असल जिंदगी में नहीं हैं. उन्होंने कहा, “यह मेरे लिए खुद को सही मायने में चुनौतियों से भरे एक्टिंग का मौका देने की तरह है.”
बनर्जी ने बताया कि उन्हें ज्यादातर नेगेटिव रोल ही मिले हैं, और उन्हें इससे कोई दिक्कत भी नहीं है. हालांकि, अगर कोई उन्हें पॉजीटिव रोल दे तो वह उसके लिए भी तैयार हैं.
उन्होंने कहा, “मैं पॉजिटिव रोल को भी आजमाना पसंद करूंगी. मैं अलग-अलग तरह के रोल भी करना चाहती हूं, और मुझे यकीन है कि मुझे इसमें मजा आएगा. एक एक्टर होने का असली मजा यही है कि हर तरह के किरदार निभाने को मिलें.”
–
एनएस/एकेजे
You may also like
महेश बाबू की फिल्म SSMB29 में आर माधवन निभाएंगे पिता का किरदार
आमिर खान की फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम
Gopal Khemka Murder: गोपाल खेमका को मारने वाले आरोपी का दिख गया चेहरा, जानिए कौन है यह आरोपी
बनारास में धीमी रफ्तार के साथ 63 मीटर पार हुआ गंगा का जलस्तर, टूटे घाटों के संपर्क, रफ्तार बढ़ी तो होगी मुश्किल
Himachal Flood: 52 लोगों की मौत, 28 लापता, 19 बार बादल फटे, हिमाचल प्रदेश में मॉनसूनी बारिश ने बरपाया कहर