क्राइस्टचर्च, 13 जुलाई . डेवोन कॉन्वे, मिच हे, जेम्स नीशम और टिम रॉबिन्सन को जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी त्रिकोणीय सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टी20 टीम में शामिल किया गया है.
न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने बताया है कि विकेटकीपर-बल्लेबाज कॉन्वे टी20 सीरीज में फिन एलन की जगह लेंगे. एलन इस सप्ताह चोट के बाद सीरीज से बाहर हो चुके हैं.
एलन को संयुक्त राज्य अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स की ओर से खेलते समय पैर में चोट लग गई थी.
न्यूजीलैंड के हेड कोच रॉब वाल्टर ने कहा, “हम फिन एलन के लिए बहुत दुखी हैं. मैं उनके साथ काम करने को लेकर उत्सुक था, लेकिन दुर्भाग्य से चोटें लग जाती हैं. हम भाग्यशाली हैं कि फिन की जगह डेवोन जैसे खिलाड़ी को टीम में शामिल कर पाए.”
मिच हे, नीशम और रॉबिन्सन को माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स और रचिन रवींद्र के अतिरिक्त कवर के रूप में टीम में शामिल किया गया है, जो Monday को एमएलसी-2025 का फाइनल खेलेंगे.
वाल्टर ने बताया कि वह टीम का विस्तार करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा, “हमें पता था कि Monday को एमएलसी फाइनल में कुछ खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं, इसलिए हम संभावित रिप्लेसमेंट के रूप में मिच, जिमी और टिम को शामिल कर रहे हैं.”
त्रिकोणीय सीरीज Monday को मेजबान जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबले के साथ शुरू होगी. न्यूजीलैंड की टीम Wednesday को अपना पहला मैच दक्षिण अफ्रीका से खेलेगी.
26 जुलाई को खेले जाने वाले फाइनल से पहले, प्रत्येक टीम एक-दूसरे से दो बार भिड़ेगी.
सीरीज का कार्यक्रम:
14 जुलाई – जिम्बाब्वे बनाम दक्षिण अफ्रीका.
16 जुलाई – दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड.
18 जुलाई – जिम्बाब्वे बनाम न्यूजीलैंड.
20 जुलाई – जिम्बाब्वे बनाम दक्षिण अफ्रीका.
22 जुलाई – न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका.
24 जुलाई – जिम्बाब्वे बनाम न्यूजीलैंड.
26 जुलाई – फाइनल
–
आरएसजी/एएस
The post त्रिकोणीय सीरीज : अचानक न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम से जुड़े चार खिलाड़ी, जानिए क्या है वजह first appeared on indias news.
You may also like
3rd Test: वॉशिंगटन ने सुंदर गेंदबाजी से इंग्लैंड को दिया डबल झटका,टीम इंडिया की कराई वापसी
भारत की आंतरिक कमजोरियों की पड़ताल करना आचार्य शत्रुघ्न प्रसाद की चिंता के केन्द्र में था : आरिफ मोहम्मद खान
कांवड़ मेला: हरिद्वार में ड्रोन और मोटर बोट से एसडीआरएफ की कड़ी निगरानी, शिवभक्तों की सुरक्षा बढ़ी
विद्युत विभाग की टीम पर हुए हमले के दो आरोपित गिरफ्तार
लूट का झूठा मुकदमा दर्ज कराना पड़ा भारी, तीन गिरफ्तार