Patna, 1 नवंबर . बिहार के हॉट सीट राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके राकेश रौशन ने Saturday को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए.
भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाने के दौरान बिहार भाजपा के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि राघोपुर से विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को हराना एनडीए का संकल्प है. भाजपा मीडिया सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम में राकेश रौशन अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए.
पार्टी में उनका स्वागत करते हुए बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि 2000 में इनकी मां राघोपुर से चुनाव लड़ चुकी हैं. इसके बाद उन्होंने जदयू से चुनाव लड़ा और 46900 वोट लाए. इसके बाद 2020 में इन्होंने लोजपा से चुनाव लड़ा और करीब 25000 वोट लाए. इसके अलावा ये तिरहुत स्नातक क्षेत्र से भी चुनाव लड़ चुके हैं.
उन्होंने कहा कि राकेश रौशन के भाजपा में आने से राघोपुर में एनडीए और मजबूत होगा. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि राकेश रौशन के आने से एनडीए राघोपुर सीट जीतेगी. आज विपक्ष के नेता की राघोपुर में हारने की स्थिति आ चुकी है और एनडीए लगातार मजबूत होती जा रही है.
उन्होंने कहा कि एनडीए राघोपुर सीट जीत को लेकर संकल्प के साथ चुनाव लड़ रही है. उन्होंने बताया कि राकेश रौशन आज से ही चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे. एनडीए की ओर से भाजपा के सतीश कुमार इस बार चुनावी मैदान में हैं.
उल्लेखनीय है कि राघोपुर को लंबे समय तक ‘लालू परिवार का गढ़’ कहा जाता रहा है. 1995 से लेकर 2020 तक लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव ने यहां से चुनाव जीता है. कहा तो जा रहा है कि तेजस्वी यादव बनाम सतीश कुमार के बीच यहां कांटे का संघर्ष है.
–
एमएनपी/एएस
You may also like

Bihar Election 2025: मैं लालू यादव का बेटा हूं.. मोकामा की भाषण में तेजस्वी ने दुलारचंद का नाम तक नहीं लिया

बहनों को केवल 10 हजार नहीं 2 लाख देगी NDA, एमपी के CM मोहन ने बिहार के मधुबनी में दिया बड़ा भरोसा

IND vs AUS: जब बुमराह जैसा... अर्शदीप सिंह को क्यों मिलते हैं ज्यादा विकेट, प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद खुल खोला राज

बेंगलुरु में ड्राइवर ने नकली ऐप से बढ़ाया किराया, यात्री ने किया खुलासा

महिला वर्ल्ड कप फ़ाइनल: शेफाली वर्मा ने जड़ी फिफ्टी, लेकिन स्मृति मंधाना आउट हुईं




