कोलकाता, 21 अप्रैल . गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को 39 रनों से हरा दिया.
ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मुकाबले में प्रसिद्ध कृष्णा और राशिद खान ने दो-दो विकेट लेकर केकेआर को 20 ओवर में 8 विकेट पर 159 रनों पर रोक दिया. गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल के 90, बी साई सुदर्शन के 52 और जोस बटलर के 41 रनों की मदद से 198 रन बनाए थे. इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर बनी रही.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की शुरुआत धीमी रही, लेकिन कप्तान शुभमन गिल ने 55 गेंदों में 90 रनों की शानदार पारी खेली. बी साई सुदर्शन ने 52 और जोस बटलर ने 41 रनों का योगदान दिया. इन तीनों की बदौलत गुजरात ने धीमी पिच पर 198 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया. केकेआर के लिए आंद्रे रसेल और वैभव अरोड़ा ने एक-एक विकेट लिया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की शुरुआत खराब रही. मोहम्मद सिराज ने पहले ही ओवर में रहमानुल्लाह गुरबाज को पवेलियन भेज दिया. अजिंक्य रहाणे ने कुछ अच्छे शॉट्स खेले और चार चौके लगाकर अपनी टीम को संभालने की कोशिश की. सुनील नरेन ने सिराज की गेंद पर चौका और छक्का जड़ा, लेकिन राशिद खान ने उन्हें आउट कर केकेआर को दूसरा झटका दिया. पावरप्ले में केकेआर 45/2 पर थी.
पिच पर गेंद रुक रही थी और उछाल भी असमान था, जिसका फायदा गुजरात के स्पिनरों ने उठाया. राशिद खान और वॉशिंगटन सुंदर ने बीच के ओवरों में कोई चौका नहीं दिया. रहाणे ने सुंदर के खिलाफ एक चौका और छक्का लगाकर अपनी पारी को आगे बढ़ाया और 36 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. हालांकि, सुंदर की तेज गेंद पर वह चूक गए और जोस बटलर ने उन्हें स्टंप कर दिया. वेंकटेश अय्यर भी ज्यादा रन नहीं बना सके और साई किशोर की गेंद पर आउट हो गए.
आंद्रे रसेल ने कुछ बड़े शॉट्स खेले, लेकिन वह भी प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर आउट हो गए. रमनदीप सिंह और मोईन अली भी जल्दी पवेलियन लौटे. प्रसिद्ध कृष्णा और राशिद खान ने दो-दो विकेट लिए, जबकि गुजरात के गेंदबाजों ने पूरे मैच में केकेआर को दबाव में रखा. अंगकृष रघुवंशी 27 रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन यह केकेआर की हार को टाल नहीं सका. गुजरात की इस शानदार जीत ने उनकी टीम की ताकत को एक बार फिर साबित किया.
–
पीएसएम/
The post first appeared on .
You may also like
एक्शन में नोएडा प्राधिकरण, भंगेल एलिवेटेड रोड एवं जन स्वास्थ्य कार्यों का निरीक्षण, दो एजेंसियों पर जुर्माना
पाकिस्तान के शीर्ष नेताओं में दहशत, सता रहा भारत के हमले का डर, स्टैंडबाय पर नौसेना के जहाज और...
लड़की ने ऑनलाइन Order किए पैड्स, SWIGGY ने साथ में भेजी ऐसी चीज! देखकर हो जाएंगे हैरान 〥
मोदी सरकार कराएगी जातिगत जनगणना, फ़ैसले की वजह को लेकर क्या कह रहे हैं नेता और जानकार?
Poco F7 Receives IMDA Certification, Launch Imminent as Redmi Turbo 4 Pro Global Twin