New Delhi, 6 अक्टूबर . कंगाल Pakistan को ताबड़तोड़ झटके लग रहे हैं. बड़ी-बड़ी कंपनियां Pakistan से अपना बिजनेस समेटकर निकल रही हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, Pakistan से बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनियों के बाहर जाने को लेकर इस्लामाबाद में चिंता बढ़ रही है. भ्रष्टाचार, आतंकवाद और नियामक बाधाओं ने इन कंपनियों के लिए देश में काम करना मुश्किल बना दिया है.
Pakistan मीडिया डॉन की एक रिपोर्ट में भी बहुराष्ट्रीय कंपनियों के देश छोड़ने का जिक्र किया गया है. बता दें कि Pakistan दुनिया का पांचवां सबसे अधिक आबादी वाला देश है. यहां 24 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं, इसके बावजूद ये कंपनियां देश छोड़ रही हैं.
दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने महीने भर पहले Pakistan में अपना दुकान समेट लिया. इसके बाद यामाहा और फिर हालिया अपडेट में प्रॉक्टर एंड गैंबल भी Pakistan से निकल गई. इसके अलावा शेल (एलएनजी की ओर वैश्विक झुकाव के तहत खुदरा ईंधन से बाहर निकलना), उबर और फाइजर ने भी Pakistan को टाटा बाय-बाय बोल दिया.
इसका मुख्य कारण आर्थिक अस्थिरता, अनियंत्रित मुद्रास्फीति, मुद्रा अवमूल्यन, नीतिगत अराजकता और सुरक्षा संबंधी मुद्दों जैसी व्यापक चिंताएं हैं. प्रमुख वैश्विक वित्तीय विशेषज्ञ यूसुफ नजर के अनुसार, इसका मुख्य कारण बाजार की दीर्घकालिक क्षमता का आकलन है.
विश्लेषकों का कहना है कि कुछ कंपनियों का बाहर जाना वैश्विक रणनीतियों का हिस्सा है. कुछ कंपनियां बेहतर आर्थिक पैमाने के लिए Dubai या सिंगापुर जैसे क्षेत्रीय केंद्रों में स्थानांतरित हो सकती हैं. ये फैसले अभी भी Pakistan के कारोबारी माहौल में “अविश्वास प्रस्ताव” को दर्शाते हैं, जहां भारी कर मुनाफे को कम करते हैं और मुनाफे की वापसी में बाधा डालते हैं.
विशेषज्ञों का सुझाव है कि इस प्रवृत्ति में सीधे पलायन के बजाय स्वामित्व परिवर्तन शामिल है, जिसमें सऊदी अरामको, गनवोर ग्रुप और बैरिक गोल्ड (खनन में 9 अरब डॉलर का निवेश) जैसे नए प्रवेशकर्ता अंतराल को भरने के लिए आगे आ रहे हैं.
—
केके/डीएससी
You may also like
करुण नायर की कर्नाटक टीम में वापसी, वीनू मांकड़ ट्रॉफी में राहुल द्रविड़ के बेटे अन्वय को कप्तानी की जिम्मेदारी
राजस्थान की महिला शिक्षिकाओं के लिए बड़ी राहत! 12 साल बाद सरकार ने बढ़ाया वेतन, अब बढ़ेगा मासिक मानदेय
युवक के बैंक खाते में आ गए` अरबों रुपये, जीरो गिनते-गिनते आ गया चक्कर
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना ने किया था 23 AI एप्लिकेशन का इस्तेमाल, आर्मी ने खुद किया डेवलप
रजत बेदी की राजकुमार कोहली से भावुक मुलाकात