Lucknow, 6 अक्टूबर (आईएएनएल). बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा पर प्रतिक्रिया दी. मायावती ने चुनाव आयोग से निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान प्रक्रिया सुनिश्चित करने की उम्मीद जताई है. उन्होंने कहा कि आयोग को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि यह चुनाव धन-बल, बाहुबल और Governmentी तंत्र के दुरुपयोग से पूरी तरह मुक्त हों.
मायावती ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “बहुप्रतीक्षित बिहार राज्य विधानसभा आमचुनाव के लिs दो चरणों में दिनांक 6 व 11 नवंबर को मतदान कराने की India निर्वाचन आयोग द्वारा आज की गयी घोषणा का स्वागत. चुनाव आयोग व्यापक जन व देशहित तथा देश में लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान की व्यवस्था जनता की चाह के मुताबिक वास्तविक रूप से स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा धन व बाहुबल के अभिशाप से मुक्त कराने के साथ ही Police व Governmentी तंत्र के दुरुपयोग से पाक-साफ होना सुनिश्चित करने के लिये सख्त व प्रभावी कदम उठायेगा, ऐसी उम्मीद.”
उन्होंने आगे कहा कि बीएसपी की बिहार के लोगों से भी विशेष अपील है कि परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर द्वारा प्रत्येक नागरिक को दिये गये वोट के अति महत्वपूर्ण संवैधानिक अधिकार को इस्तेमाल करने के लिये लोकतंत्र के इस उत्सव में शान्तिपूर्ण तरीके से बढ़-चढ़ कर शामिल हों.
मायावती ने आगे लिखा, “बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) बिहार विधानसभा का यह चुनाव अकेले अपने बलबूते पर लगभग सभी सीटों पर लड़ेगी, जिसकी तैयारी के लिये पार्टी के हर स्तर के लोग काफी पहले से जी-जान से सक्रिय हैं और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनन्द के नेतृत्व में ‘सर्वजन हिताय जागरण यात्रा’ आदि का भी सफल आयोजन किया गया है. पार्टी को उम्मीद है कि बिहार के लोग अपने राज्य में ‘कानून द्वारा कानून का राज’ की आदर्श व्यवस्था हेतु ‘सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय’ के पक्ष में ‘हाथी’ चुनाव चिन्ह् पर मतदान करके बीएसपी उम्मीदवारों को जरूर कामयाब बनायेंगे. धन्यवाद”
–
पीएसके
You may also like
रॉस टेलर ने 41 की उम्र में रिटायरमेंट से की वापसी, पर जापान-मलेशिया के गेंदबाजों ने यूं जीना किया हराम
Electricity Bill-क्या आप बिजली के बिल से परेशान है, तो आजमाएं ये टिप्स
IPL 2026: 5 विदेशी खिलाड़ी जो आईपीएल 2026 की नीलामी में मचा सकते हैं तहलका
Skin Care Tips- क्या चेहरे की स्किन ढीली हो गए हैं, टाइट बनाने के लिए करें ये काम
कांशीराम के नाम पर सपा-कांग्रेस का छलावा, जातिवादी सोच उजागर : मायावती