New Delhi, 25 अगस्त . ‘सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ डेवलपिंग सोसायटीज’ (सीएसडीएस) के एनालिस्ट संजय कुमार को Supreme court से बड़ी राहत मिली है. सर्वोच्च न्यायालय ने Monday को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से जुड़े एक मामले में उनके खिलाफ दर्ज First Information Report पर स्टे लगा दी है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से संबंधित वोटर डेटा पर कथित रूप से भ्रामक जानकारी प्रकाशित करने को लेकर संजय कुमार के खिलाफ First Information Report दर्ज की गई थी. इस मामले में संजय कुमार ने Supreme court का दरवाजा खटखटाया और याचिका दायर कर अपने खिलाफ दर्ज First Information Report को रद्द करने की मांग की.
Supreme court ने सीएसडीएस के एनालिस्ट संजय कुमार की याचिका पर सुनवाई करते हुए महाराष्ट्र सरकार को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने साफ किया है कि अगली सुनवाई तक पुलिस उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेगी. मामले की अगली सुनवाई तक Supreme court ने संजय कुमार को राहत दी है.
इससे पहले, संजय कुमार ने इस मामले में social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए माफी भी मांगी थी. उन्होंने पोस्ट में लिखा था, “महाराष्ट्र चुनावों के संबंध में पोस्ट किए गए ट्वीट के लिए मैं तहे दिल से माफी चाहता हूं. 2024 के Lok Sabha और 2024 के विधानसभा चुनावों के आंकड़ों की तुलना करते समय त्रुटि हुई. पंक्ति में दिए गए आंकड़ों को हमारी डेटा टीम ने गलत पढ़ा था. ट्वीट को अब हटा दिया गया है. मेरा किसी भी प्रकार की गलत सूचना फैलाने का कोई इरादा नहीं था.”
आपको बताते चलें, संजय कुमार ने 2024 के Lok Sabha चुनाव और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की मतदाता सूची का जिक्र करते हुए मतदाताओं की संख्या में भारी बदलाव होने का दावा किया था. उन्होंने कहा था कि रामटेक विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या में 38.45 फीसदी की कमी आई. वहीं, देवलाली में भी उन्होंने 36.82 फीसदी मतदाताओं की कमी का दावा किया था.
–
पीएसके/केआर
You may also like
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर के सातनवरी को देश का पहला स्मार्ट और इंटेलिजेंट गांव किया घोषित
डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा का तंज, 'विपक्ष का लोकतंत्र में नहीं है विश्वास'
ओडिशा : मुरलीधर मोहोल और मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी की बैठक, सहकारिता क्षेत्र को मजबूत करने पर हुई चर्चा
(अपडेट) ग्वालियरः शहर के रंगयाना मोहल्ले में मकान गिरने से एक की मौत, दो घायल
इंदौरः बाल्याखेड़ा स्थित बेशकीमती शासकीय भूमि से हटाया गया अतिक्रमण