अगली ख़बर
Newszop

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने नाराजगी से किया इंकार, कहा- हर तरह से संतुष्ट हैं

Send Push

Patna, 13 अक्टूबर . बिहार में चुनाव को लेकर एनडीए के बीच सीट बंटवारा हो चुका है. सीट बंटवारे के बाद एनडीए के घटक दलों को मन मुताबिक सीटें न मिलने पर वे अपनी प्रतिक्रिया भी खुलकर दे रहे हैं. हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख और Union Minister जीतन राम मांझी ने खुलकर कहा कि उन्होंने 15 सीटों की मांग की थी. हालांकि, उन्होंने साफ किया कि वे छह सीट से भी संतुष्ट हैं और Prime Minister Narendra Modi के साथ हैं.

Union Minister जीतन राम मांझी ने Monday को से बातचीत में कहा कि Lok Sabha चुनाव में भी हमारी पार्टी को दो Lok Sabha सीट और एक राज्यसभा सीट देने की बात कही गई थी, लेकिन मिली एक थी. आज भी हम एनडीए के साथ हैं. हमें पंजीकृत पार्टी के रूप में मान्यता के लिए कम से कम आठ सीटों की मांग की थी. इसलिए, हमने कम से कम 15 सीटें मांगी थी, लेकिन सिर्फ छह सीटें मिली हैं. हम छह सीट से भी संतुष्ट हैं. हम Prime Minister Narendra Modi के साथ हैं.

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने हमें काफी इज्जत दी है. वे हर तरह से गयाजी के विकास के लिए काम कर रहे हैं. गयाजी, बिहार और देश के विकास के लिए हम कोई भी कुर्बानी सहने को तैयार हैं.

Union Minister जीतन राम मांझी ने कहा कि हम लोग भुइयां और मुसहर जाति के हैं. अभाव में जीने वाले लोग हैं और संतुष्ट रहते हैं. जो मिलता है, उसी में संतुष्ट हैं. ‎ ‎

उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी पीएम Narendra Modi के साथ है और जो भी निर्णय हुआ है, उससे संतुष्ट है. ‎

उल्लेखनीय है कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए ने Sunday को सीटों के बंटवारे की घोषणा की. इस बंटवारे के तहत Chief Minister नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 101-101 सीट पर चुनाव लड़ेगी, जबकि Union Minister चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) को 29 सीट मिली हैं. पूर्व Chief Minister जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) और राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा को छह-छह सीटें मिली हैं.

बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा. मतगणना 14 नवंबर को होगी. ‎

एमएनपी/एसके

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें