करनाल, 20 मई . हरियाणा के करनाल में केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री वी. सोमन्ना ने मंगलवार को राज्य में चल रहे विकास कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के तहत भी अच्छा काम हो रहा है.
वी. सोमन्ना ने कहा कि हरियाणा में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट चल रहे हैं. जलजीवन मिशन और स्वच्छ भारत मिशन में बहुत अच्छा काम हुआ है. खुशी जाहिर करते हुए मंत्री ने बताया कि उन्होंने बेहतर क्रियान्वयन के लिए सरकारी अधिकारियों को आमंत्रित किया और उनके साथ-साथ स्थानीय लोगों और सरपंचों से भी बातचीत की. लोग प्रधानमंत्री मोदी के विकास कार्यों से खुश हैं.
करनाल के शेखपुरा गांव के दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि शेखपुरा गांव का सरकार ने अच्छी तरह से विकास किया है. जलजीवन मिशन हो या स्वच्छ भारत मिशन, यहां पर सभी तरह की योजनाओं पर धरातल पर काम किया गया है. उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात की और अधिकारियों से बातचीत की, और विकास के कार्य पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि हरियाणा और दूसरे राज्यों की अगर बात करें और करनाल तथा दूसरे शहरों की अगर बात करें तो करनाल में विकास के अच्छे कार्य हो रहे हैं.
उन्होंने कहा कि पिछले महीने वह उत्तर प्रदेश गए थे, इस बार हरियाणा के करनाल आए हैं, जो भाजपा नेता मनोहर लाल का संसदीय क्षेत्र भी है. अब सबको पता चल गया है कि स्वच्छ भारत और विकसित भारत के तहत कैसे और क्या काम करना है. उन्होंने आंकड़ों के जरिए बताया कि किस तरह से हरियाणा में जल जीवन मिशन सफल रहा है. केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि वह नए हरियाणा को लेकर कार्य कर रहे हैं. उन्होंने हरियाणा के विकास के कार्य में तेजी से आगे बढ़ाया है.
उन्होंने कहा कि कई ऐसे गांव हैं जो काफी आगे बढ़ चुके हैं. उन्होंने बताया कि किस तरह से पानी कनेक्शन या फिर स्वच्छता की बात हो, हमारी सरकार में कार्य किए जा रहे हैं.
–
एएसएच/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
एमएलसी 2025: एमआई से हार के बाद प्लेऑफ से बाहर नाइट राइडर्स
Dalai Lama Birthday: पीएम मोदी ने दी दलाई लामा को जन्मदिन की बधाई, कहा- आप प्रेम, करुणा और धैर्य के प्रतीक
पुलिस पहुंच गई गोपाल खेमका मर्डर केस के मास्टरमाइंड तक! DGP का दावा- एक-दो दिन में हो जाएगा पूरा खुलासा
OTT पर देखिए ये बेहतरीन कॉमेडी फिल्में, हंसी रोकना होगा मुश्किल!
WATCH: 14 साल के Vaibhav Suryavanshi ने बनाया एक औऱ World Record, 23 चौके-छक्के जड़कर जड़ा सबसे तेज शतक