अगली ख़बर
Newszop

छत्तीसगढ़: सुकमा पुलिस ने दो नक्सलियों को किया गिरफ्तार, विस्फोटक सामग्री बरामद

Send Push

सुकमा, 8 नवंबर . छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान में सुकमा Police को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है. Police ने दो इनामी नक्सलियों को विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों Naxalite जिले में बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे.

गिरफ्तार किए गए नक्सलियों में से एक पर 3 लाख और एक पर 2 लाख रुपए का इनाम घोषित था.

Police के अनुसार, नक्सलियों की पहचान ताती बंडी (मिलिशिया कमांडर, इनामी 3 लाख रुपए) और पदाम हड़मा (डीएकेएमएस अध्यक्ष, इनामी 2 लाख रुपए) के रूप में हुई है. दोनों Naxalite कैंप गोमगुड़ा क्षेत्र में सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे. वे इलाके में आईईडी प्लांट कर बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे.

Police ने उनके कब्जे से 9 नग नॉन-इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, जिलेटिन रॉड, कोर्डेक्स वायर और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की है. इन सामग्रियों का उपयोग सुरक्षाबलों पर हमले की साजिश में किया जाना था.

Police ने बताया कि नक्सल विरोधी अभियान के तहत इलाके में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. इसी दौरान खुफिया सूचना के आधार पर दोनों नक्सलियों को पकड़ा गया. पूछताछ में उन्होंने कई अहम जानकारियां दी हैं, जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

सुकमा Police ने दोनों नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है.

इससे पहले, 4 नवंबर को जिला सुकमा Police और विशेष टीमों की ओर से चलाए जा रहे समन्वित एंटी-नक्सल अभियानों के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी थी. Police की डीआरजी टीम ने गोमगुड़ा इलाके के घने जंगल में स्थित एक अवैध हथियार-निर्माण फैक्ट्री का पता लगाया और उसे ध्वस्त किया था.

यह फैक्ट्री नक्सलियों की ओर से हथियार बनाने के लिए संचालित की जा रही थी. मौके से 17 राइफलें, हथियार बनाने के उपकरण, मशीनें, गन पार्ट्स, और भारी मात्रा में निर्माण सामग्री बरामद हुई थी.

इसके साथ ही इन सामग्रियों में 1 रॉकेट लॉन्चर, 6 बीजीएल लॉन्चर, 6 12 बोर राइफलें और अन्य हथियार बनाने के उपकरण शामिल थे. डीआरजी टीम को प्रारंभिक जांच में पता चला कि यह फैक्ट्री क्षेत्र में सशस्त्र गतिविधियों के लिए उपयोग की जा रही थी.

पीएसके

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें