New Delhi, 26 अक्टूबर . Union Minister जीतन राम मांझी ने Sunday को social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला. मांझी ने तेजस्वी को नायक बताए जाने पर आपत्ति जताई और इसे नायक शब्द का अपमान करार दिया.
मांझी ने पोस्ट में लिखा कि नालायक को नायक बताना ‘नायक’ शब्द का अपमान है.
Saturday को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के Patna स्थित केंद्रीय कार्यालय के बाहर एक बड़ा पोस्टर लगाया गया है, जिसमें पार्टी के नेता तेजस्वी यादव को ‘बिहार का नायक’ के रूप में बताया गया है. यह पोस्टर महागठबंधन की ओर से तेजस्वी को Chief Minister पद का चेहरा घोषित करने के ठीक बाद लगाया गया है.
जीतन राम मांझी ने तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा कि सपने देखना अच्छी बात है. लेकिन, तेजस्वी के सपने पूरे नहीं हो सकते हैं क्योंकि बिहार की जनता को विकास पसंद है, बिहार की जनता दोबारा जंगलराज नहीं चाहती है.
उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए प्रचंड बहुमत से Government बनाएगा. दूसरी ओर चुनावी अभियान ने जोर पकड़ लिया है.
तेजस्वी यादव ने कहा है कि अगर वे Chief Minister बनते हैं, तो बिहार के लोग भी Chief Minister बनेंगे. इतना ही नहीं, अपराध और भ्रष्टाचार मुक्त बिहार बनाएंगे. पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई और कार्रवाई वाली Government हम लोगों को बनानी है.
तेजस्वी ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि बिहार बदलाव के लिए बेसब्र है. यह नया बिहार बनाने का चुनाव है. दो दशक की इस Government ने बिहार की दो पीढ़ियों को बर्बाद कर दिया है. तेजस्वी ने कभी किसी का कुछ नहीं बिगाड़ा है. तेजस्वी से किसी को कोई शिकायत नहीं. तेजस्वी आपसे एक मौका मांग रहा है. आपने एनडीए को 20 साल दिए, हमें बस 20 महीने दीजिए. मिलकर नया बिहार बनाएंगे और बिहारियों के जीवन में गुणात्मक परिवर्तन लाएंगे.
–
डीकेएम/एएस
You may also like

हंसिका मोटवानी ने रणथंभौर नेशनल पार्क में बिताया वक्त, बाघों और भालुओं का किया दीदार

एसजीपीजीआई में जल्द शुरू होगा 'फैटी लिवर और मोटापा क्लिनिक', बढ़ते एनएएफएलडी मामलों पर फोकस

भागकर शादी करने पहुंचे हिन्दू युवती और मुस्लिम युवक, कोर्ट के बाहर जमकर हुआ हंगामा, अब प्रेमी-प्रेमिका पुलिस हिरासत में

Bihar: छठ पूजा के बाद बिहार में एक्टिव होंगे राहुल गांधी और प्रियंका, खरगे भी कसेंगे कमर,कांग्रेस ने बनाया चुनाव प्रचार का खास प्लान

दत्ताजी राव गायकवाड़: बड़ौदा को पहली बार रणजी ट्रॉफी चैंपियन बनाने वाले खिलाड़ी




