कोलकाता, 4 नवंबर . पश्चिम बंगाल में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को एक संवैधानिक प्रक्रिया बताया है.
भाजपा नेता ने कहा कि इस प्रक्रिया के तहत जिनका निधन हो चुका है, जो अन्यत्र चले गए हैं, या जो भारतीय नागरिक नहीं हैं, उनके नाम मतदाता सूची में नहीं रहेंगे. कोई भी स्थापित हिंदू या भारतीय मुसलमान जो इस देश को अपना मानता है, प्रभावित नहीं होगा. सभी स्थापित हिंदू India में रहेंगे, और सभी भारतीय मुसलमान India में रहेंगे.
पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि बंगाल की स्थिति बहुत बदतर है, यह सबको पता है. पिछले पंचायत चुनाव में हाईकोर्ट और Supreme court ने अर्धसैनिक बलों की 825 कंपनियां भेजने का आदेश दिया था. हर बार कानून-व्यवस्था और पश्चिम बंगाल के लोगों की सुरक्षा बनाए रखने के लिए अर्धसैनिक बलों की जरूरत पड़ती है.
इससे पहले केंद्रीय राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि पूरा देश एसआईआर का समर्थन करता है. मुझे बताइए, क्या यह पहले से ही प्रक्रिया नहीं थी, मतदाता सूची को अपडेट करना? एसआईआर क्या है? यह उन लोगों के नाम हटा देता है जो मर चुके हैं या घुसपैठिए हैं. क्या कोई विदेशी या घुसपैठिया हमारा मतदाता हो सकता है या हमारे प्रतिनिधियों का चुनाव कर सकता है? नहीं. लोग इसका समर्थन करते हैं, क्योंकि कोई नहीं चाहता कि घुसपैठिए India में मतदाता बनें.
उन्होंने कहा कि घुसपैठियों को हमारा जनप्रतिनिधि चुनने का अधिकार नहीं है. क्या ऐसे वोटरों को हमारे देश की जनता चाहती है? नहीं चाहती.
उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियों को हार का डर है. कभी ईवीएम पर ठीकरा फोड़ देते हैं. उनको समझ आ गया है कि बिहार में उनकी हार निश्चित है, लेकिन देश की जनता एसआईआर के पक्ष में है. अभी 12 राज्यों में हो रहा है, बाद में पूरे देश में होगा.
वहीं, पश्चिम बंगाल में भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने एसआईआर को एक अच्छी पहल बताया है. उन्होंने कहा कि यह एक बहुत अच्छी पहल है क्योंकि एसआईआर का संचालन होना ही चाहिए और यह कोई अचानक होने वाली बात नहीं है. यह एक सतत प्रक्रिया है. उन्होंने कहा कि एसआईआर के माध्यम से कम से कम मतदाता सूची का शुद्धिकरण और सुधार तो होना ही चाहिए.
–
एमएस/डीकेपी
You may also like

'नाम बड़े, दर्शन छोटे': राष्ट्रीय दल के मानदंडों से दूर, बिहार की क्षेत्रीय पार्टियों के अध्यक्षों पर टिकी सियासी पहचान

Linking PAN with Aadhaar card: 31 दिसंबर तक नहीं किया यह काम तो बेकार हो जाएगा पैन कार्ड, एक्टिव रखने के लिए तुरंत फॉलो करें ये टिप्स

Bihar Assembly Elections: पहले चरण के मतदान से एक दिन पहले प्रियंका गांधी ने कर दिया है ये बड़ा वादा

राहुल गांधी के आरोपों के बीच हरियाणा मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने साझा किए महत्वपूर्ण तथ्य

दुनिया के सबसे 'सेक्सी पुरुष' जोनाथन बेली को डेट पर पसंद है पार्टनर संग ये सब करना, नहीं बताया बॉयफ्रेंड का नाम




