मुंबई, 28 अप्रैल . पुलकित सम्राट पिछले काफी समय से अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सुस्वागतम खुशामदीद’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इसमें उनकी जोड़ी कैटरीना कैफ की छोटी बहन इसाबेल कैफ के साथ बनी है. फिल्म को लेकर फैंस काफी उत्सुक हैं. उत्सुकता के लेवल को और बढ़ाते हुए मेकर्स ने फिल्म का नया गाना ‘बन पिया’ रिलीज कर दिया है. गाना काफी शानदार है, फैंस इस गाने को काफी पसंद कर रहे हैं.
नए गाने ‘बन पिया’ में अरमान मलिक, ध्वनि भानुशाली, अमोल श्रीवास्तव और अभिषेक टैलेंटेड ने अपनी आवाज दी है. वहीं म्यूजिक अमोल-अभिषेक की जोड़ी ने तैयार किया है. गाने में हल्की-फुल्की त्योहारों जैसी फीलिंग है, जो सीधा दिल को छू जाएगी. इस गाने को गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है. गाना एनर्जी और मस्ती से भरपूर है.
गाने में पुलकित सम्राट और इसाबेल कैफ की केमिस्ट्री साफ देखने को मिल रही है. उनका मस्ती भरा अंदाज फिल्म के ‘सीमाओं से परे प्यार’ के थीम को खूबसूरती से दर्शाता है.
गाने के बारे में बात करते हुए, डायरेक्टर धीरज कुमारन ने कहा, ”यह सिर्फ एक गाना नहीं है, बल्कि फिल्म की भावना है. पुलकित और इसाबेल गाने में पॉजिटिव एनर्जी और फ्रैशनेस लेकर आए हैं. हमने गाने को इस तरह से शूट किया है, ताकि यह ऐसा लगे जैसे अलग-अलग संस्कृतियां एक साथ मिलकर जश्न मना रही हों. यह गाना फिल्म की जान है.”
वहीं कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने कहा, ”गाने को कोरियोग्राफ करना, डांस स्टेप्स बनाना काफी मजेदार अनुभव रहा. मेरा मकसद था कि डांस भी गाने की तरह ही त्योहार जैसा जोशीला और एनर्जी भरा महसूस हो. पुलकित और इसाबेल की केमिस्ट्री ने ऐसा ही कर दिखाया. उनका आपसी तालमेल कमाल का था. गाने को बहुत बड़े लेवल पर शूट किया गया ताकि फिल्म के जश्न वाले माहौल को अच्छे से दिखाया जा सके.
‘सुस्वागतम खुशामदीद’ का निर्माण शरवन कुमार अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, धीरज कुमार, दीपक धर, अजान अली और सुनील राव ने मिलकर किया है.
इस फिल्म के जरिए इसाबेल बॉलीवुड में बतौर लीड एक्ट्रेस डेब्यू कर रही हैं.
गाने से पहले फिल्म का टीजर जारी किया गया था. फिल्म में पुलकित हिंदू लड़के अमन का किरदार निभा रहे हैं. वहीं, इसाबेल मुस्लिम लड़की नूर के किरदार में हैं.
पुलकित और इसाबेल के अलावा फिल्म में साहिल वैद, प्रियंका सिंह, दिवंगत ऋतुराज सिंह, मेघना मलिक और अरुण बाली जैसे बेहतरीन कलाकार अहम किरदार में होंगे.
यह फिल्म 16 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है.
–
पीके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
Google TV's Home Panel Rolls Out Widely to Chromecast and Other Devices
उत्तर प्रदेश के इस जिले में बनेगा 8 लेन एक्सप्रेसवे, 120 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेंगे वाहन
डंपर मालिकों ने झुंझुनू परिवहन कार्यालय पर किया प्रदर्शन
पहलगाम हमले पर राकेश टिकैत ने कहा, 'इससे फायदा-नुकसान किसे हुआ, इसकी भी जांच हो'
महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम बोले, 'शॉर्ट टर्म वीजा पर आए पाकिस्तानी नागरिकों को भेजा गया नोटिस'