मुंबई, 5 मई . भारतीय अभिनेत्री, फिल्म निर्माता और साउथ के साथ ही अमेरिकी टेलीविजन में काम कर चुकीं लक्ष्मी मांचू ने बताया कि उन्हें साड़ी से खास लगाव है. यह उनका पसंदीदा परिधान है. साड़ी के प्रति अपने प्रेम का इजहार करते हुए अभिनेत्री ने बताया कि वह ऐसी महिला हैं, जो कॉफी शॉप में भी साड़ी पहनकर जाती है.
लक्ष्मी मांचू ‘मेक इन इंडिया’ के तहत एक इवेंट में शामिल हुईं, जिसमें कांचीपुरम, कोटा साड़ियों के अलावा देश के अन्य हिस्सों के कपड़े देखने को मिले. लक्ष्मी ने कहा, “मुंबई में असली जरी नहीं मिलती है. मैंने मास्टर कारीगरों से मिलकर असली जरी खरीदी और उनसे अपनी खास साड़ी तैयार कराई. मैंने कलमकारी डिजाइन भी हाथ से बनाए, जिसके बारे में बुनकरों ने खुद कहा कि उन्होंने यह पहले कभी नहीं देखा था.”
लक्ष्मी ने बताया कि साड़ियां सबसे सुंदर परिधानों में से एक हैं, जो भारतीय परंपराओं और संस्कृति के सार को दिखाती हैं. उन्होंने कहा, “मैं ऐसी महिला हूं जो मुंबई में कॉफी शॉप में भी साड़ी पहनकर जाती है, क्योंकि मेरे लिए यह सबसे सुंदर और पसंदीदा परिधान है. मेरा मानना है कि हमें अपने पहनावे के माध्यम से अपनी परंपराओं और संस्कृति को दुनिया के सामने लाना चाहिए. साड़ी दुनिया भर में पसंद की जाती है.”
लक्ष्मी मांचू मशहूर अभिनेता मोहन बाबू की बेटी हैं. उन्होंने अमेरिकी टेलीविजन सीरीज ‘लास वेगास’ से अभिनय की शुरुआत की थी, जिसमें उन्होंने जेम्स लेसुरे की प्रेमिका की भूमिका निभाई थी. इसके बाद अभिनेत्री ‘लेट नाइट्स विद माई लवर’ और ‘मिस्ट्री ईआर’, यक्षिणी जैसी सीरीज में भी काम कर चुकी हैं.
अभिनेत्री साल 2022 में आई फिल्म ‘मॉन्स्टर’ में नजर आईं. एक्शन-थ्रिलर का निर्देशन वैसाख ने किया है. फिल्म में लक्ष्मी मांचू के साथ मोहनलाल, हनी रोज, सिद्दीकी, सुदेव नायर, केबी गणेश कुमार, लीना, जॉनी एंटनी और जगपति बाबू मुख्य भूमिकाओं में हैं. इसके अलावा वह अपने पिता के साथ ‘अग्नि नक्षत्रम’ में भी काम कर चुकी हैं.
–
एमटी/केआर
The post first appeared on .
You may also like
गौतम गंभीर को पछाड़ने के बेहद करीब पहुंचे अक्षर पटेल, DC vs SRH मैच में बनाने होंगे सिर्फ इतने रन
BCCI से दो बार मिली सजा, दिग्वेश राठी ने फिर कर दी वही हरकत, VIDEO वायरल
जयमाला में अचानक बाथरूम गई दुल्हन, पीछे-पीछे पहुंचा दूल्हा, नजारा देख फूट-फूटकर रोया, नहीं हो पाई शादी..! 〥
Justice Yashwant Verma Cash Recovery Case Investigation Report Submitted To CJI : जस्टिस यशवंत वर्मा को क्लीन चिट या होगी कार्रवाई? कैश बरामदगी मामले में तीन जजों की कमेटी ने सीजेआई को सौंपी जांच रिपोर्ट
पानी पर रार: पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र में ऐलान, हरियाणा को नहीं देंगे अतिरिक्त पानी, BBMB पहुंचा हाईकोर्ट..