New Delhi, 6 सितंबर . एशिया कप 2025 टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है. क्या आप उस जोड़ी के बारे में जानते हैं, जिसके नाम एशिया कप (टी20 फॉर्मेट) में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है.
आपको बता दें कि केएल राहुल और विराट कोहली के नाम यह रिकॉर्ड है. आइए, इस मुकाबले में बारे में विस्तार से जानते हैं.
यह मैच भारत और अफगानिस्तान के बीच 8 सितंबर 2022 को दुबई खेले गया था. मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम ने इस सलामी जोड़ी के दम पर 212/2 का विशाल स्कोर बनाया.
कप्तान केएल राहुल और विराट कोहली ने 12.4 ओवरों में 119 रन की साझेदारी की. केएल राहुल 41 गेंदों में दो छक्कों और छह चौकों की मदद से 62 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद सूर्यकुमार यादव महज 6 रन बनाकर आउट हुए.
यहां से विराट कोहली ने ऋषभ पंत के साथ तीसरे विकेट के लिए 87 रन की अटूट साझेदारी करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया.
विराट कोहली 61 गेंदों में 122 रन बनाकर नाबाद रहे. उनकी इस पारी में छह छक्के और 12 चौके शामिल थे. पंत ने 16 गेंदों में 20 रन की पारी खेली. विपक्षी खेमे से फरीद अहमद ने दोनों विकेट अपने नाम किए.
इसके जवाब में अफगानी टीम निर्धारित ओवरों में 8 विकेट खोकर सिर्फ 111 रन ही बना सकी.
अफगानिस्तान के लिए 59 गेंदों में 64 रन की पारी खेलने वाले इब्राहिम जादरान नाबाद लौटे, लेकिन टीम को जीत के करीब तक लेकर नहीं जा सके. भारत ने 101 रन के बड़े अंतर से मुकाबला अपने नाम किया.
भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने चार ओवरों में महज चार रन देकर पांच शिकार किए. उनके अलावा अर्शदीप सिंह, रविचंद्रन अश्विन और दीपक हूडा को एक-एक सफलता मिली.
–
आरएसजी
You may also like
ये शख्स कभी बेचता था सब्जी आज करोड़ों` की कंपनी का है मालिक भावुक कर देगी संघर्ष की कहानी
12 अक्टूबर को 34 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में सम्पन्न होगी राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा
देश के प्रत्येक हिस्से में संघ के स्वयंसेवक समाज निर्माण एवं भारत भक्ति में निभा रहे सक्रिय भूमिका : क्षेत्र प्रचारक अनिल
यह सबके साथ होता है... सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा को बनाया था कप्तान, अब हटाए जाने पर क्या कहा?
10 करोड़ की मालकिन है ये हसीन लड़की` फिर भी नहीं मिल रहा ढंग का पति क्या आप करेंगे शादी?