Mumbai , 14 जुलाई . महाराष्ट्र के विधान भवन की सीढ़ियों पर Monday को सत्तारूढ़ दलों के नेता छत्रपति शिवाजी महाराज के पोस्टर हाथ में लिए नजर आए. इस दौरान ‘जय भवानी, जय शिवाजी’ के नारे सुनने को मिले. यूनेस्को की ओर से शिवाजी महाराज के 12 किलों को विश्व धरोहर स्थल का दर्जा दिए जाने का जश्न मनाने के लिए ये तरीका अपनाया गया.
बताया जा रहा है कि ऐसा आयोजन छत्रपति शिवाजी महाराज के विचारों, उनके योगदान और मराठा गौरव को सम्मान देने के लिए आयोजित किया गया. विधान भवन परिसर में नेताओं और कार्यकर्ताओं की भीड़ ने शिवाजी महाराज की विरासत को याद करते हुए उनके प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की.
सत्ताधारी दलों के नेताओं ने इस आयोजन के जरिए छत्रपति शिवाजी महाराज के स्वराज्य के सिद्धांतों और मराठा साम्राज्य की स्थापना में उनके योगदान को रेखांकित किया. इसमें शामिल नेताओं ने कहा कि शिवाजी महाराज न केवल एक योद्धा थे, बल्कि उन्होंने स्वशासन, न्याय और समृद्धि की नींव रखी. उनके नेतृत्व में मराठा साम्राज्य ने न केवल युद्ध कौशल दिखाया, बल्कि सामाजिक समानता और आर्थिक मजबूती को भी बढ़ावा दिया.
नेताओं ने कहा कि शिवाजी महाराज की शिक्षाएं आज भी महाराष्ट्र के विकास और एकता के लिए प्रासंगिक हैं.
यूनेस्को की ओर से शिवाजी महाराज के 12 किलों को विश्व धरोहर स्थल का दर्जा दिए जाने को नेताओं ने महाराष्ट्र के लिए गौरव की विषय बताया.
विधायकों का कहना था कि छत्रपति शिवाजी महाराज हमारे लिए सिर्फ एक ऐतिहासिक शख्सियत नहीं, बल्कि मराठा स्वाभिमान और आत्मनिर्भरता का प्रतीक हैं. उनके किले स्वराज्य की ताकत थे, और आज हमें उनकी शिक्षाओं को अपनाकर महाराष्ट्र को और मजबूत करना है.
यह प्रदर्शन विधान भवन की सीढ़ियों पर आयोजित होने के कारण विशेष ध्यान आकर्षित कर रहा था. कार्यकर्ताओं और नेताओं ने एक स्वर में नारे लगाकर शिवाजी महाराज के प्रति अपनी निष्ठा और सम्मान व्यक्त किया.
–
वीकेयू/केआर
The post मुंबई: विधान भवन की सीढ़ियों पर सत्ताधारी दल, छत्रपति शिवाजी महाराज के सम्मान में लगाए नारे first appeared on indias news.
You may also like
करीब 6,000 करोड़ रुपये का बकाया अब भी बिल्डर्स पर बाकी : नोएडा प्राधिकरण एसीईओ वंदना त्रिपाठी
किडनी फेल हो या लिवर पूरी तरह बैठ गया हो, अस्थमा से लेकर किडनी फेल तक सिर्फ 7 दिन में असर दिखाएगी ये हरी जड़ी, डॉक्टर भी रह जाएंगे हैरानˈ
सुप्रीम कोर्ट ने वर्षों से फैसले लंबित रखने पर झारखंड हाईकोर्ट को जारी किया नोटिस
झारखंड में पूरी तरह डिजिटल होगा सरकारी कामकाज, 2026 से पहले ई-ऑफिस सिस्टम लागू करने का लक्ष्य
कांवड़ मेला: जिलाधिकारी की अपील, निर्धारित रूट और नियमों का पालन करें श्रद्धालु