जालंधर, 24 जून . पंजाब के जालंधर में हुए गोलीकांड से इलाके के लोगों में दहशत है. कथित तौर पर दो युवकों ने एक घर पर हमला करते हुए गोलियां चलाई थीं. फिलहाल इस गोलीकांड में पाकिस्तान के गैंगस्टर शहजाद भट्टी का नाम जुड़ रहा है. पुलिस ने बताया कि कुख्यात गैंगस्टर शहजाद भट्टी ने फिरौती न मिलने के बाद फायरिंग करवाई. गनीमत रही कि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. जालंधर पुलिस ने गोलीकांड की पुष्टि की है.
जालंधर में 23 जून (सोमवार) की रात करीब 8:30 बजे मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने एक घर के बाहर फायरिंग की. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी.
डीसीपी मनप्रीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि जिस घर के बाहर फायरिंग हुई, उसमें दो बुजुर्ग रहते हैं. उनके अनुसार उनका बेटा पुर्तगाल में रेस्टोरेंट चलाता है. बीते शुक्रवार को शहजाद भट्टी ने उससे फिरौती की मांग की थी. फिरौती न मिलने पर रविवार को फायरिंग करवा दी गई. पुलिस को घटनास्थल से गोलियों के चार खोल मिले हैं.
घर में रहने वाली महिला चरणजीत कौर ने बताया कि गोलियां चलने से 5 मिनट पहले उन्हें एक फोन आया, जो उन्होंने अटेंड नहीं किया. दूसरी कॉल आने पर जैसे ही फोन उठाया, उधर से गालियां दी जाने लगीं और फिर धमकी मिली कि “पांच मिनट बाद देखना क्या होता है.”
चरणजीत कौर ने कहा, “मैंने फोन बंद किया ही था कि बाहर गोलियों की आवाज आने लगी. करीब 10 से 12 गोलियां चलीं. मेरे तीन बेटे पुर्तगाल में रहते हैं. ये किसी ट्रैवल एजेंट से जुड़ा मामला लग रहा है. बाकी मुझे कुछ नहीं पता.” फिलहाल इस गोलीकांड के बाद जालंधर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है और आरोपियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें बदमाश फायरिंग करते देखा जा सकता है.
–
डीसीएच/केआर
You may also like
मध्य प्रदेश : दमोह में किसान सम्मान निधि ने दिया किसानों को आर्थिक संबल, लोगों ने पीएम मोदी का जताया आभार
स्कूलों-कॉलेजों से 100 मीटर तक न मिले तंबाकू उत्पाद : रविंद्र इंद्राज
CIBIL स्कोर हो गया है डाउन? इन आज़माई हुई रणनीतियों से कुछ ही महीनों में करें जबरदस्त सुधार
आईएमओ की बैठक में भारत ने उठाया कंटेनर शिप सुरक्षा और लैंगिक समानता का मु्द्दा
मंडी के आपदा प्रभावितों के बीच पहुंचे नड्डा, बोले– पुनर्वास में नहीं होगी कोई कमी