Mumbai , 19 जुलाई . महाराष्ट्र कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और सांसद वर्षा गायकवाड़ ने State government में मंत्री नितेश राणे के हालिया बयानों को लेकर तीखी आलोचना की है और उनके इस्तीफे की मांग की है.
गायकवाड़ ने कहा कि नितेश राणे को न तो संविधान की समझ है और न ही धर्म का ज्ञान. उन्होंने राणे पर समाज में वैमनस्य फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके बयान सामाजिक सद्भाव को नुकसान पहुंचा रहे हैं.
वर्षा गायकवाड़ ने कहा, “नितेश राणा हिंदू धर्म के ठेकेदार नहीं है. उन्हें धर्म के बारे में अध्ययन करना चाहिए. उन्हें पता होना चाहिए कि हर धर्म मानवता और सद्भावना सिखाता है. वह जिस तरह से अपने बयानों के जरिए समाज का वातावरण खराब करने की कोशिश कर रहे है, वो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं सीएम देवेंद्र फडणवीस से पूछना चाहता हूं कि क्या वह नितेश राणा के बयान का समर्थन करते है.”
उन्होंने आगे कहा कि नितेश राणा कई पार्टी बदलकर भाजपा में आए है. आप एक संवैधानिक पद पर बैठे हुए है. आपने संविधान के तहत मंत्री पद की शपथ ली है. ऐसे में आप पहले संविधान का सम्मान करना सीखिए. यह बेहद चिंताजनक है कि एक मंत्री स्तर का व्यक्ति इस तरह की टिप्पणियां कर रहा है.
वर्षा गायकवाड़ ने जोर देकर कहा कि State government की जिम्मेदारी सभी समुदायों के बीच एकता और समन्वय सुनिश्चित करने की होनी चाहिए. उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र की प्रगति के लिए सभी समुदायों को साथ मिलकर चलना होगा. संविधान ने सभी को समान अधिकार दिए हैं.”
भाषा के मुद्दे पर भी गायकवाड़ ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में मराठी भाषा का सम्मान किया जाता है और हिंदी सहित अन्य भाषाओं का भी सम्मान होना चाहिए. किसी एक भाषा को थोपना गलत है और इससे कोई विवाद नहीं होना चाहिए. भाषा के नाम पर लोगों को पीटना अस्वीकार्य है. संविधान किसी को भी दूसरों पर हिंसा करने का अधिकार नहीं देता.
–
एकेएस
The post वर्षा गायकवाड़ ने की नितेश राणे के इस्तीफे की मांग, बोलीं- संविधान के बारे में उन्हें नहीं कोई जानकारी first appeared on indias news.
You may also like
बारिश से बाधित दूसरे एकदिनी में इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर
राजस्थान: हॉस्टल में छुपे थे लॉरेंस के गुर्ग, थी व्यापारी पर नजर, बड़ी साजिश से पहले चढ़े पुलिस के हत्थे
उद्धव के बाद फडणवीस से मिले आदित्य ठाकरे, क्या महाराष्ट्र में होने वाला है कोई बड़ा उलटफेर
स्कूल सभा के लिए आज के प्रमुख समाचार: राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और खेल की खबरें
WCL 2025 में विवाद, हरभजन-इरफान और यूसुफ पठान के पाकिस्तान के खिलाफ मैच से नाम वापस लेने की अटकलें हुई तेज